जम्मू कश्मीर: रामबन में खाई में गिरी कार, 11 लोगों की मौत, 8 घायल

By भाषा | Published: March 16, 2019 02:44 PM2019-03-16T14:44:44+5:302019-03-16T14:44:44+5:30

Jammu And Kashmir: car rolled down a deep gorge at Kunda Mod in Ramban updates | जम्मू कश्मीर: रामबन में खाई में गिरी कार, 11 लोगों की मौत, 8 घायल

जम्मू कश्मीर: रामबन में खाई में गिरी कार, 11 लोगों की मौत, 8 घायल

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में एक कार के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि मरने वालों में महिलाएं समेत कई बच्चे शामिल हैं। 

एएनआई एजेंसी रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर के रामबन में ट्रेवलिंग कार सड़क से फिसलकर गहरे गढ्ढे में जा गिरी। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई।  महिलाओं और एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई और अन्य आठ लोग घायल हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसयूवी चंद्रकोट से राजगढ़ जा रही थी, जो सुबह करीब साढ़े दस बजे कुंडा नाला के पास 500 फुट से अधिक गहरे खड्ड में गिर गई।



 

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया और दो महिलाओं तथा एक बच्चे सहित पांच शव बाहर निकाले। अधिकारी ने बताया कि घायल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। राजगढ़, रामबन जिले का दूरदराज का तहसील है, जो लिंक रोड के जरिए जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है। 

Web Title: Jammu And Kashmir: car rolled down a deep gorge at Kunda Mod in Ramban updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे