जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला की पार्टी के MLA ने लगाया 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा

By स्वाति सिंह | Published: February 10, 2018 03:35 PM2018-02-10T15:35:49+5:302018-02-10T15:40:51+5:30

बीजेपी विधायक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, उसी दौरान भरे सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अकबर लोन 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे।  

Jammu And Kashmir Assembly Abdul lone National Conference Pakistan | जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला की पार्टी के MLA ने लगाया 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा

Pic:ANI

जम्मू कश्मीर के सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक तरफ जहां बीजेपी विधायक पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, उसी दौरान भरे सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अकबर लोन 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे। उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस जम्मू-कश्मीर में मुख्य विपक्षी पार्टी है। राज्य में पीडीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार है। पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती राज्य की मुख्यमंत्री हैं।

 जब मीडिया ने अकबर लोन से नारे को लेकर सवाल किए तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने नारे लगाए थे।  इसके साथ ही विधायक अकबर लोन ने कहा, 'हां मैंने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।  मैंने ये सदन में कहा।  मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को भी दिक्कत होनी चाहिए'। 



इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बीजेपी विधान परिषद कविंद्र गुप्ता ने इस हमले को रोहिंग्या मुसलमानों से जोड़ा था। उन्होंने कहा था कि हो सकता है आतंकियों ने हमले के लिए रोहिंग्या को हथियार बनाया हो। सुंजवान आर्मी कैंप के पास काफी रोहिंग्या मुसलमान रहते हैं। वहीं इस पर जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने कहा कि हमलावर पाकिस्तानी हैं, लेकिन अगर रोहिंग्या का हाथ हुआ तो वह जांच करवाएंगे। इसके बाद ही सदन में बीजेपी के विधायक नारेबाजी करने लगे।  इसके बाद बीजेपी विधायकों ने सदन में विरोध प्रदर्शन करते हुए तुरंत पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।  जिसके बाद विधानसभा को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था।  

शनिवार को जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के सुंजवान स्थित एक आर्मी कैंप में तड़के कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया। सुबह करीब 4:55 बजे संतरी को कुछ संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। थोड़ी देर बाद ही संतरी के बंकर पर गोलीबारी शुरू हो गई। जम्मू के आईजीपी एसडी सिंह जामवाल ने बताया कि अभी तक आतंकियों की संख्या का पता नहीं चल सका है। वो फैमिली क्वार्टर की तरफ घुस गए हैं। गोलीबारी में दो लोग घायल हुए हैं जिसमें एक हवलदार और उनकी बेटी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल गोलीबारी रुकी हुई है। ऑपरेशन जारी है।

Web Title: Jammu And Kashmir Assembly Abdul lone National Conference Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे