जम्मू कश्मीर प्रशासन ने परिसीमन आयोग की मदद के लिए नोडल अधिकारी किए नामित

By भाषा | Updated: July 10, 2021 15:47 IST2021-07-10T15:47:22+5:302021-07-10T15:47:22+5:30

Jammu and Kashmir administration nodal officers to help delimitation commission | जम्मू कश्मीर प्रशासन ने परिसीमन आयोग की मदद के लिए नोडल अधिकारी किए नामित

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने परिसीमन आयोग की मदद के लिए नोडल अधिकारी किए नामित

श्रीनगर, 10 जुलाई जम्मू कश्मीर प्रशासन ने परिसीमन आयोग को समय पर सूचना देने के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी शनिवार को नामित किए।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, आयोग से संपर्क करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों में से प्रत्येक में एक अधिकारी नामित किया गया है। आयोग ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर का चार दिवसीय दौरा पूरा किया और इस दौरान राजनीतिक दलों तथा जिला प्रशासन से बातचीत की।

आदेश में कहा गया है कि नोडल अधिकारी आयोग द्वारा सूचना मांगे जाने पर उन्हें समय पर सूचना देकर उपायुक्तों की मदद करेंगे। नोडल अधिकारी आयोग को देने के लिए पक्षकारों के प्रतिवेदन लेंगे और आयोग द्वारा दिए जाने वाले किसी भी काम के लिए जिम्मेदार होंगे।

परिसीमन आयोग की प्रमुख न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रंजना प्रकाश देसाई ने शुक्रवार को केन्द्र शासित प्रदेश में निर्वाचन क्षेत्रों को फिर से तैयार करने के वास्ते सूचना एकत्र करने के लिए जम्मू-कश्मीर का चार दिवसीय दौरा संपन्न किया।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) देसाई ने आश्वासन दिया कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir administration nodal officers to help delimitation commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे