जम्मू-कश्मीर: एसीबी ने तीन जिलों के आरटीओ कार्यालयों में संयुक्त औचक जांच की

By भाषा | Updated: December 27, 2020 00:03 IST2020-12-27T00:03:22+5:302020-12-27T00:03:22+5:30

Jammu and Kashmir: ACB conducted joint surprise check at RTO offices of three districts | जम्मू-कश्मीर: एसीबी ने तीन जिलों के आरटीओ कार्यालयों में संयुक्त औचक जांच की

जम्मू-कश्मीर: एसीबी ने तीन जिलों के आरटीओ कार्यालयों में संयुक्त औचक जांच की

जम्मू, 26 दिसंबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के तीन जिलों के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) और ड्राइविंग परीक्षा केंद्रों की संयुक्त औचक जांच (जेएससी) की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसीबी के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिनभर चली जेएससी भरोसेमंद खुफिया सूचना मिलने के बाद की गई जिसमें कहा गया था कि जम्मू क्षेत्र के जम्मू, सांबा और कठुआ जिले के आरटीओ में प्रशिक्षु ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया, पंजीकरण प्रमाणपत्र बनाने आदि में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है।

उन्होंने बताया कि आरटीओ के संबंधित अधिकारियों को भरोसे में लेने के बाद औचक जांच की गई थी।

प्रवक्ता ने बताया कि एसीबी की टीम ने कार्यालयों में दस्तावेजों की जांच की।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वहां एकत्रित दस्तावेजों, मौके पर मौजूद लोगों के बयानों की जांच आगे की कार्रवाई के लिए की जा रही है। अगर आरटीओ अधिकारियों की कोई गड़बड़ी या आपराधिक लापरवाही या मिलीभगत पाई जाती है तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir: ACB conducted joint surprise check at RTO offices of three districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे