जम्मू-कश्मीर: पिछले चार महीने में 61 सुरक्षाकर्मियों, 11 असैनिक नागरिकों की मौत

By भाषा | Published: May 28, 2019 04:58 AM2019-05-28T04:58:40+5:302019-05-28T04:58:40+5:30

बताया है कि घायलों में 73 सुरक्षाकर्मी और 69 असैनिक नागरिक हैं। इससे पहले उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि राज्य में अब तक 86 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है। उन्होंने संकल्प जताया कि आतंकियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Jammu and Kashmir: 61 security personnel, 11 civilian deaths in the last four months | जम्मू-कश्मीर: पिछले चार महीने में 61 सुरक्षाकर्मियों, 11 असैनिक नागरिकों की मौत

जम्मू-कश्मीर: पिछले चार महीने में 61 सुरक्षाकर्मियों, 11 असैनिक नागरिकों की मौत

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2019 के पहले चार महीनों में 177 आतंकी घटनाओं में 61 सुरक्षाकर्मियों और 11 असैनिक नागरिकों की जान चली गयी और 142 लोग घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के एक सामाजिक कार्यकर्ता रोहित चौधरी द्वारा सूचना के अधिकार कानून के तहत भेजे गए सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय में निदेशक सुलेखा ने यह बयान जारी किया है।

बताया है कि घायलों में 73 सुरक्षाकर्मी और 69 असैनिक नागरिक हैं। इससे पहले उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि राज्य में अब तक 86 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है। उन्होंने संकल्प जताया कि आतंकियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Web Title: Jammu and Kashmir: 61 security personnel, 11 civilian deaths in the last four months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे