Jalgaon Train Tragedy: पुष्पक ट्रेन से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचला?, 12 की मौत, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Published: January 22, 2025 06:31 PM2025-01-22T18:31:24+5:302025-01-22T20:36:29+5:30
Jalgaon Train Tragedy: उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रेन से पटरी पर उतर गए कुछ यात्री विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गये और इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई।

photo-ani
Jalgaon Train Tragedy:महाराष्ट्र के जलगांव के पचोरा रेलवे स्टेशन पर चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से यात्रियों में दहशत फैल गई। अपनी सुरक्षा के डर से कई यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे। दुर्भाग्यवश कुछ लोग निकटवर्ती ट्रैक पर उतर गए, जहां वे उसी समय गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस घटना में 12 लोगों का मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। कई लोग हताहत हुए हैं। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन खींचकर पटरियों पर उतरे एक ट्रेन के यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने रौंदा दिया।
#WATCH | Jalgaon, Maharashtra: Fire tenders and ambulances reach the spot in Pachora of Jalgaon district.
— ANI (@ANI) January 22, 2025
As per Nashik Divisional Commissioner, 11 people died and 5 others were injured as the passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express.
(Visuals from the… pic.twitter.com/5cp2IbpvlD
#WATCH | Jalgaon, Maharashtra: Ambulances and Railway rescue vans reach the spot in Pachora of Jalgaon district.
As per Nashik Divisional Commissioner, 11 people died and 5 others were injured as the passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express. pic.twitter.com/bNsO6lRT3g— ANI (@ANI) January 22, 2025
Till now, 11 people have died in the accident and 6 others are injured and are being treated. As per the information received from the hospital, no one is in critical condition: Jalgaon SP, Dr Maheswar Reddy
(file pic) pic.twitter.com/yD0JBaTx8l— ANI (@ANI) January 22, 2025
Jalgaon, Maharashtra: A false fire alarm in the Pushpak Express at Paranda Railway Station caused panicked passengers to jump off the train. Tragically, several were run over by the Karnataka Express passing on another track https://t.co/Gs3RGOnksapic.twitter.com/lmIHkE6IKb
— IANS (@ians_india) January 22, 2025
Maharashtra | At least 8 passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express coming from the other side. The passengers have suffered serious injuries. More details awaited. https://t.co/EN1fvJz2j4— ANI (@ANI) January 22, 2025
VIDEO | At least six persons were killed after they stepped down from their train on the tracks and were run over by another train coming from the opposite direction in North Maharashtra's Jalgaon district on Wednesday evening.
Visuals from the spot near Pachora station, where… pic.twitter.com/EKQU5LE50w— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2025
#WATCH | Pushpak Express accident | Mumbai: CPRO Central Railway, Swapnil Nila says, "Near Pachora in Jalgaon Pushpak Express which was coming from Lucknow towards Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus, an incident of alarm chain pulling occurred. After this incident, a few… pic.twitter.com/M1aafb3DQ3— ANI (@ANI) January 22, 2025
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने जिलाधिकारी द्वारा दी गई सूचना के हवाले से एक समाचार चैनल से कहा कि इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना पचोरा के निकट माहेजी और परधाडे स्टेशनों के बीच हुई जहां शाम करीब पांच बजे लखनऊ-पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण किसी ने चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई।
मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि जलगांव जनरल अस्पताल और आसपास के अस्पतालों को हादसे में घायल यात्रियों के उपचार के लिए तैयार रखा गया है।
Passengers of Pushpak Express were on the track when they met with an accident as Karnataka Express was passing through an adjacent track. We are on the spot. Additional SP, SP, Collector and everybody is on their way. We are coordinating with DRM and Railway officials. 8… https://t.co/TZTt28eWpl
— ANI (@ANI) January 22, 2025
दावोस गए फडणवीस ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जलगांव जिले में पचोरा के पास बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की जान जाना अत्यंत दुखद है। मैं उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं और जिलाधिकारी भी पहुंचते होंगे।
उन्होंने कहा कि जलगांव जिला प्रशासन रेलवे के साथ मिलकर काम कर रहा है और घायलों के उपचार के लिए तत्काल बंदोबस्त किए जा रहे हैं। दुर्घटना स्थल मुंबई से 400 किलोमीटर से अधिक दूर है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारी प्रारंभिक जानकारी है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में ‘हॉट एक्सिल’ या ‘ब्रेक बाइंडिंग’ (जैमिंग) की वजह से चिंगारी निकली।
कुछ यात्री घबरा गए। उन्होंने चेन खींच दी और उनमें से कुछ नीचे कूद गए। उसी समय पास की पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी।’’ महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और जलगांव के प्रभारी मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कहा, ‘‘वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं जिसके बाद और अधिक जानकारी उपलब्ध होगी।’’