कुलगाम से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी, तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 14, 2021 20:13 IST2021-04-14T20:13:05+5:302021-04-14T20:13:05+5:30

Jaish-e-Mohammed terrorist from Kulgam, three active members arrested | कुलगाम से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी, तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

कुलगाम से जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी, तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

श्रीनगर, 14 अप्रैल सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी और तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया, ‘‘कुलगाम में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी और तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। अस्त्र-शस्त्रों के अलावा आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।’’

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना के आधार पर कुलगाम के बोगुंद गांव में जांच के लिए नाका लगाया गया था।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘वाहनों की जांच के दौरान मारुति ऑल्टो कार में सवार तीन लोगों को रुकने का ईशारा किया गया, लेकिन उन्होंने जांच दस्ते को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के एक अन्य सहयोगी को जांच के लिए बनाए गए नाके से ही गिरफ्तार किया गया।

आतंकवादी की पहचान बारामुल्ला निवासी जेयान जाविद डार के रूप में हुई है। वहीं उसके सहयोगियों की पहचान शोपियां जिला निवासी जाहिद नजीर मंटू, उमेर युसूफ भट और मुजफ्फर अहमद बांडेय के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोग आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaish-e-Mohammed terrorist from Kulgam, three active members arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे