कोरोना वॉरियर्स के लिए जयपुर की कंपनी ने बनाए रोबोट, थर्मल स्क्रीनिंग में करेंगे मदद

By मनाली रस्तोगी | Published: May 16, 2020 03:27 PM2020-05-16T15:27:59+5:302020-05-16T15:27:59+5:30

क्लब फर्स्ट ने कोविड-19 महामारी के बीच स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए एक ऐसा रोबोट बनाया है, जोकि लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने में स्वास्थ्यकर्मियों की मदद करेगा। 95 प्रतिशत भारत में बना यह रोबोट रीढ़ की तकनीक पर आधारित दुनिया में पहला रोबोट है। 

Jaipur based company made robots to screen people amid Coronavirus | कोरोना वॉरियर्स के लिए जयपुर की कंपनी ने बनाए रोबोट, थर्मल स्क्रीनिंग में करेंगे मदद

रोबोट थर्मल स्क्रीनिंग कर सकता है: क्लब फर्स्ट के एमडी (फोटो सोर्स- ANI)

Highlightsजयपुर स्थित कंपनी क्लब फर्स्ट ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो न केवल थर्मल स्क्रीनिंग कर सकता है बल्कि ऐसे लोगों की भी पहचान कर सकता है जो मास्क नहीं पहनते हैंक्लब फर्स्ट ने कोविड-19 महामारी के बीच स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए रोबोट बनाया है

जयपुर: जयपुर की कंपनी क्लब फर्स्ट ने कोविड-19 (COVID-19) संकट के बीच लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने में स्वास्थ्यकर्मियों की मदद करने के लिए रोबोर्ट्स विकसित किए हैं। रोबोट्स ये भी बता सकते हैं कि किसी व्यक्ति ने मास्क पहना है या नहीं। 95 प्रतिशत भारत में बना यह रोबोट स्पाइन तकनीक पर आधारित दुनिया में पहला रोबोट है।

क्लब फर्स्ट के एमडी भुवनेश मिश्रा ने एएनआई कहा को बताया, 'हमारा उत्पाद 95 प्रतिशत भारत में बना है। यह दुनिया का पहला रोबोट है जो रीढ़ की तकनीक पर आधारित है जोकि उसे हर चीज खुद ही संतुलित करने में मदद करता है। रोबोट किसी भी लाइन या चुंबकीय पथ का अनुसरण नहीं करता है, यह स्व-संचालित है। रोबोट थर्मल स्क्रीनिंग कर सकता है। रोबोट यह भी पहचानने में सक्षम है कि कोई व्यक्ति मास्क पहन रहा है या नहीं।'

बता दें कि देश में कोरोना वायरस की वजह से स्थिति कई क्षेत्रों में बेहद गंभीर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, जयपुर में तक कोरोना वायरस के कुल 4,534 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 125 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। वहीं, पूरे देश की बात करें तो 2,752 मौतों के साथ 85,940 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 30153 ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Web Title: Jaipur based company made robots to screen people amid Coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे