जेल में बंद गैंगस्टर अरुण गवली कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: February 10, 2021 22:04 IST2021-02-10T22:04:15+5:302021-02-10T22:04:15+5:30

जेल में बंद गैंगस्टर अरुण गवली कोरोना वायरस से संक्रमित
नागपुर, 10 फरवरी नागपुर केन्द्रीय कारागार में बंद गैंगस्टर अरुण गवली समेत पांच कैदी बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
गवली शिवसेना नेता कमलाकर जामसंदेकर की हत्या से संबंधित मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
जेल अधीक्षक अनूप कुमरे ने कहा कि गवली और चार अन्य कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और जेल के चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं।
कुमरे ने कहा कि गवली सोमवार को बीमार पड़ने के बाद वायरस से संक्रमित पाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।