आगरा: ताजमहल में 5 मई को शिव प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान, जगदगुरु परमहंसाचार्य ने कहा- भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित करेंगे

By भाषा | Published: May 1, 2022 07:18 AM2022-05-01T07:18:46+5:302022-05-01T07:24:50+5:30

अयोध्या के तपस्विनी चवणी पीठाधीश्वर के जगदगुरु परमहंसाचार्य हाल में उस समय चर्चा में थे जब उन्होंने दावा कि उन्हें ताजमहल में प्रवेश नहीं करने दिया गया। संत ने अब 5 मई को ताजमहल में शिव प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया है।

Jagadguru Paramhansacharya says will Lord Shiva pratima to install in Tajmahal on 5th May | आगरा: ताजमहल में 5 मई को शिव प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान, जगदगुरु परमहंसाचार्य ने कहा- भारत को 'हिंदू राष्ट्र' घोषित करेंगे

ताजमहल में 5 मई को शिव प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान (फोटो-वीडियो ग्रैब)

Highlightsभगवा वस्त्र पहने होने की वजह से ताजमहल में प्रवेश नहीं मिलने का दावा करने वाले अयोध्या के संत का ऐलान।तपस्विनी चवणी पीठाधीश्वर के जगदगुरु परमहंसाचार्य ने ताजहमल में शिव प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की।वीडियो जारी कर हिंदू संगठनों के सदस्यों और अन्य लोगों से बड़ी संख्या में ताजमहल पहुंचने की अपील भी की गई।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगर स्थित विश्व प्रसिद्ध स्मारक में 27 अप्रैल को भगवा वस्त्र पहने होने की वजह से प्रवेश नहीं देने का दावा करने वाले अयोध्या के संत ने एक वीडियो संदेश में पांच मई को दोबारा इस स्मारक में लौटने और वहां ‘‘धर्म संसद’’आयोजित करने की घोषणा की है। उन्होंने आगे कहा कि ‘‘ संविधान का अनुपालन’’करते हुए वह भारत को ‘‘हिंदू राष्ट्र’’ घोषित करेंगे और स्मारक (ताजमहल) में शिव की प्रतिमा स्थापित करेंगे।

हालांकि, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी ने कहा कि संत को भगवा वस्त्र पहने होने की वजह से नहीं रोका गया और ‘‘मैंने उनसे बात की और ताजमहल आने के लिए आमंत्रित किया।’’ एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें संत ने अपना परिचय अयोध्या स्थित तपस्विनी चवणी पीठाधीश्वर के जगदगुरु परमहंसाचार्य के तौर पर दिया है और दावा किया है कि ताजमहल वास्तव में ‘‘तेजो महालय’’है।

पांच मई को ताजमहल में शिव प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान

संत ने कहा, ‘‘ दौरे के दिन ...सनातन धर्म संसद का आयोजन होगा और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाएगा। ये गतिविधियां संविधान का अनुपालन करते हुए की जाएगी। मैं हिंदू संगठनों के सदस्यों, लोगों और अन्य लोगों ने बड़ी संख्या में ताजमहल पहुंचने की अपील करता हूं।’’

विश्व प्रसिद्ध स्मारक में प्रवेश करने से कथित तौर पर रोके जाने के संबंध में संत ने कहा, ‘‘ भगवा वस्त्र के कारण 27 अप्रैल को मुझे प्रवेश देने से रोका गया और मैं लौट आया। उसके बाद प्रदर्शन हुआ और राजकुमार पटेल (एएसआई अधिकारी) ने माफी मांगी और मुझे दोबारा आने के लिए आमंत्रित किया। मैं पांच मई को ताजमहल जाऊंगा और वहां भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करूंगा।’’

मकबरे के बारे में उन्होंने दावा किया, ‘‘आगरा में तेजो महालय है जिसे मुगल ताजमहल कहते हैं और इतिहास को गलत तरीके से रखा गया। वह भगवान शिव का मंदिर है।’’ जब आगरा परिक्षेत्र के एएसआई अधीक्षक राजकुमार पटेल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ इस वायरल वीडियो के बारे में मुझे कुछ नहीं कहना...उन्हें (संत को) भगवा कपड़ों की वजह से नहीं रोका और उसके बाद मैंने उनसे बात की और ताजमहल आने का न्योता दिया।’’

Web Title: Jagadguru Paramhansacharya says will Lord Shiva pratima to install in Tajmahal on 5th May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे