CAA-NRC Protest: जाफराबाद में महिलाओं का प्रदर्शन, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा- एक और इलाका जहां अब भारत का कानून चलना बंद

By रामदीप मिश्रा | Published: February 23, 2020 09:43 AM2020-02-23T09:43:11+5:302020-02-23T09:48:37+5:30

सीएए के खिलाफ मुख्य सीलमपुर रोड और कर्दमपुरी के पास पहले से ही विरोध प्रदर्शन चल रहा है। जाफराबाद में ऐसे समय में प्रदर्शन हो रहे हैं जब शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा अवरुद्ध एक सड़क को खाली करने का प्रयास किया जा रहा है।

jafrabad caa nrc protest: kapil mishra slams on slam on protesters | CAA-NRC Protest: जाफराबाद में महिलाओं का प्रदर्शन, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा- एक और इलाका जहां अब भारत का कानून चलना बंद

कपिल मिश्रा (फाइल फोटो)

Highlightsसीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों पर हमला बोला है।

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों पर हमला बोला है।

कपिल मिश्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए एक स्टेज बनाने का दावा किया गया है। कपिल मिश्रा ने लिखा, 'जाफराबाद में अब स्टेज बनाया जा रहा हैं, एक और इलाका जहां अब भारत का कानून चलना बंद, सही कहा था मोदी जी ने शाहीन बाग एक प्रयोग था, एक एक करके सड़कों, गलियों , बाजारों, मुहल्लों को खोने के लिए तैयार रहिए, चुप रहिए , जब तक आपके दरवाजे तक ना आ जाएं, चुप रहिए।'

दरअसल, शनिवार देर रात को  जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पर लगभग 500 लोग इकट्ठा हुए जिससे एक मुख्य सड़क अवरूद्ध हो गई। मेट्रो स्टेशन के निकट एकत्र होने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं हैं।  महिलाओं ने तिरंगा लेकर 'आजादी' के नारे लगाते हुए कहा कि वे तब तक प्रदर्शनस्थल से नहीं हटेंगी जब तक कि केंद्र सरकार सीएए को रद्द नहीं कर देती। उन्होंने अपनी बांह पर एक नीली पट्टी बांधी और 'जय भीम' के नारे भी लगाए। 


इलाके में महिला पुलिसकर्मियों सहित भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। महिलाओं ने सीलमपुर को मौजपुर और यमुना विहार से जोड़ने वाली सड़क नंबर 66 को अवरुद्ध कर दिया है। अचानक विरोध-प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो गया। सड़क को खाली कराने के लिए पुलिस प्रदर्शनकारियों से बात करने की कोशिश कर रही है। 

सीएए के खिलाफ मुख्य सीलमपुर रोड और कर्दमपुरी के पास पहले से ही विरोध प्रदर्शन चल रहा है। जाफराबाद में ऐसे समय में प्रदर्शन हो रहे हैं जब शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा अवरुद्ध एक सड़क को खाली करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी दक्षिण दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली सड़क को अवरुद्ध करते हुए शाहीन बाग में लगभग दो महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन को जोर पकड़ता देख जाफराबाद मेट्रो स्टेशन में प्रवेश और निकास बंद कर दिया गया है। इस स्टेशन पर फिलहाल कोई मेट्रे ट्रेन नहीं रुकेगी।

Web Title: jafrabad caa nrc protest: kapil mishra slams on slam on protesters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे