JAC 10th Result 2018: जल्द घोषित होगा झारखंड बोर्ड 10वीं के 4.3 लाख छात्रों का रिजल्ट, jac.nic.in, jharresults.nic.in क्लिक कर देखें सबसे पहले नतीजे

By धीरज पाल | Published: June 12, 2018 01:52 PM2018-06-12T13:52:47+5:302018-06-12T13:52:47+5:30

JAC Board 10th Result 2018: इस साल झारखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा में  कुल 748,000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन जेएसी की मैट्रिक परीक्षा मे कुल 431,734 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इस साल 10वीं की परीक्षा 8 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित करवाई गई थी। छात्र jac.nic.in, jharresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते है.

Jac.nic.in & jharresults.nic.in 10th Result 2018: Jharkhand Board Matric Class 10th Result 2018 releasing soon today | JAC 10th Result 2018: जल्द घोषित होगा झारखंड बोर्ड 10वीं के 4.3 लाख छात्रों का रिजल्ट, jac.nic.in, jharresults.nic.in क्लिक कर देखें सबसे पहले नतीजे

JAC 10th Result 2018 | Jac.nic.in | Jharresults.nic.in | Jharkhand Board Class 10th Matric Result 2018

रांची, 12 जून: झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जेएसी), रांची बोर्ड द्वारा आयोजित इस साल की मैट्रिक परीक्षाओं का परिणाम आज घोषित (JAC 10th Matric Results 2018) किए जाएंगे। ताजा खबरों के मुताबिक मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा जल्द ही होने वाली है। जेएसी बोर्ड की ओर से यह रिजल्ट आज शाम 4:30 बजे तक घोषित किए जा सकते हैं। नतीजे झारखंड बोर्ड (जेएसी) की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। रांची बोर्ड कुछ दिन पहले कक्षा 12वीं के रिजल्ट (Jharkhand Board Class 12th Result 2018) की घोषणा किया था। बता दें कि इस साल झारखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा में  कुल 748,000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन जेएसी की मैट्रिक परीक्षा मे कुल 431,734 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

गौरतलब है कि इस साल झारखंड बोर्ड ने राज्य में 1490 परीक्षा केंद्रों बनाए थे। इन परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं की परीक्षा 8 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित करवाई गई थी।  यही नहीं परीक्षा को साफ सुथरा करवाने के लिए इस साल राज्य में पहली बार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए, जिससे काफी हदतक शिक्षा व्यवस्था में सुधार आएगा।  अगर बीते साल 2017 की बात करें तो 10वीं का रिजल्ट 57.91 फीसदी रहा था।    

छात्र ऐसे देखें अपना रिजल्ट(Jharkhand Board Result 2018 / JAC Results 2018)

1-  सबसे पहले छात्र झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jharesults.nic.in पर जाएं।  
2- होमस्क्रीन पर दिख रहे Jharkhand Board Class 10/Matric Results 2018 की लिंक पर क्लिक करें। 
3- लिंक खुलने के बाद मांगी गई जानकारी और रोल नंबर को भर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
4- सबमिट करते ही छात्रों को 10वीं का रिजल्ट (Jharkhand Matric Results 2018 / JAC 10th Result 2018) उनके स्क्रीन पर दिखेगा। 
5- छात्र चाहो तो अपना रिजल्ट डाउनलोड या प्रिंट करा सकते हैं। ताकि भविष्य में काम आ सके।  

झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जेएसी), रांची बोर्ड के बारे में- 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जेएसी) राज्य का एक स्कूली बोर्ड है। यह प्रत्येक वर्ष झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षाओें की परीक्षाएं आयोजित कराता है। बिहार से अलग होने के बाद 15 नवंबर 2000 में झारखंड अलग राज्‍य बना और उसके बाद 26 दिसंबर 2003 को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की स्थापना की गई, जोकि 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराता है। इसका मुख्यालय रांची में स्थित है। 

English summary :
JAC 10th Result 2018: Jharkhand Academic Council is likely to declare the JAC Result 2018 / Jharkhand Board Results 2018 such as Jharkhand class 10th Result 2018 / JAC 10th Result 2018 today at 4:30 PM on JAC Board official websites Jac.nic.in & Jharresults.nic.in. Jharkhand board 10th Class students may soon plan for their future choice of stream as JAC Results 2018 / Jharkhand board Results 2018 will be announced today evening at 4:30 PM.


Web Title: Jac.nic.in & jharresults.nic.in 10th Result 2018: Jharkhand Board Matric Class 10th Result 2018 releasing soon today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे