JAC Board 12th Arts Result 2018: कल जारी होगा झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का नतीजा, यहां करें चेक 

By धीरज पाल | Published: June 26, 2018 04:35 PM2018-06-26T16:35:38+5:302018-06-26T16:35:38+5:30

JAC Board 12th Arts Result 2018: इस साल आयोजित होने वाले झारखंड एकेडमी काउंसिल (Jharkhand Academic Council), जेएसी रांची बोर्ड ने12वीं कक्षा साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 7 जून को ही जारी कर दिया था। बोर्ड ने आर्ट्स के रिजल्ट की तारीख तय कर दिया है। इस साल झारखंड बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में कुल 3 लाख छात्र शामिल थे। Jharresults.nic.in, Jac.nic.in बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है। 

JAC Board 12th Arts Result 2018: JAC Intermediate Arts Result 2018, at Jharresults.nic.in | JAC Board 12th Arts Result 2018: कल जारी होगा झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का नतीजा, यहां करें चेक 

JAC Board 12th Arts Result 2018 | Jharkhand Board Class 12th Result 2018

रांची, 26 जून: झारखंड एकेडमी काउंसिल (JAC) बोर्ड ने कक्षा 12वीं (JAC Board 12th Arts Result 2018) के आर्ट्स के रिजल्ट जारी होने की समय और तिथि तय कर दिया है। झारखंड बोर्ड के 12वीं आर्ट्स का (JAC Board Intermediate Arts Result 2018) रिजल्ट कल यानी 27 जून को जारी किया जाएगा। इस साल आयोजित कक्षा 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में शामिल सभी छात्र अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  jac.nic.in, jharresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। मालूम हो कि इस साल झारखंड बोर्ड ने कक्षा 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स की परीक्षाओं का आयोजन एक साथ कराया था। बता दें कि इस साल झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 27 मार्च 2018 तक आयोजित किया गया। 

झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board CLass 12th Result 2018) ने 12वीं कक्षा के साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 7 जून को घोषित किया था। इस साल झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 3 लाख छात्र शामिल थे। वहीं, बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 12 जून को घोषित किया था। जिसमें कुल 61.79 % लड़के और 57.29 % लड़कियां पास हुई थी। 

कल 3 बजे घोषित होगा झारखंड बोर्ड JAC 12वीं का रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स के छात्रों को बता दें कि कल दोपहर 3 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ऐसे में छात्र रिजल्ट को लेकर पूरी तैयारी कर लें। ऐसे वक्त में छात्र तनाव मुक्त रहें और अच्छे रिजल्ट की कामना करें। बता दें कि पिछले साल झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे 30 मई को जारी किए गए थे। साल 2017 में 52.36% छात्र साइंस, 60.09%  कॉमर्स और  71.95% आर्ट्स में छात्र पास हुए थे।  ॉआर्ट्स के छात्रों को बता दें कि वो अपना रिजल्ट इंटरनेट और मैसेज द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

इंटरनेट द्वारा ऐसे देखें झारखंड बोर्ड 12वीं (JAC Board 12th Arts Result 2018) आर्ट्स के रिजल्ट

1. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jharresults.nic.in, jac.nic.in  को लॉग इन करें। 
2. होमपेज पर  JAC Class 12 Arts Result 2018 / JAC Intermediate Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।3. यहां अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल्स जैसे नाम व रोलनंबर या जन्मतिथि भरें। 
4. इसके बाद JAC Results 2018 - JAC Class 12 Arts Result 2018 का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा। 
5. इसे सेव करें या डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउल ले लें। ताकि भविष्य में काम आ सके। 

English summary :
JAC Jharkhand Board class 12th Results 2018: Jharkhand Academic Council (JAC) will announce the Jharkhand Board class 12th Result 2018 also known as JAC Intermediate Result 2018 tomorrow at it's official website Jharresults.nic.in. Students who gave their class 12th Arts Exam through JAC Jharkhand Board 2018 can view their JAC Intermediate Arts Result 2018 tomorrow.


Web Title: JAC Board 12th Arts Result 2018: JAC Intermediate Arts Result 2018, at Jharresults.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे