हरियाणा में आज से शुरू हो रहा है जाट आंदोलन, सरकार ने रद्द की पुलिसकर्मियों की छुट्टियां, प्रशासन मुस्तैद

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 16, 2018 06:00 AM2018-08-16T06:00:58+5:302018-08-16T08:04:10+5:30

अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति ने एक बार फिर से जाट आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। नौ जिलों में 16 अगस्त से जाट आरक्षण आंदोलन शुरू करने की घोषणा की गई है।

jaat movement will resume in the haryana from today 16 august | हरियाणा में आज से शुरू हो रहा है जाट आंदोलन, सरकार ने रद्द की पुलिसकर्मियों की छुट्टियां, प्रशासन मुस्तैद

हरियाणा में आज से शुरू हो रहा है जाट आंदोलन, सरकार ने रद्द की पुलिसकर्मियों की छुट्टियां, प्रशासन मुस्तैद

नई दिल्ली, 16 अगस्त: अखिल भारतीय जाट आरक्षण समिति ने एक बार फिर से जाट आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। नौ जिलों में 16 अगस्त से जाट आरक्षण आंदोलन शुरू करने की घोषणा की गई है। ये आंदोलन आज से शुरू हो जाएगा। वहीं, 18 अगस्त को पूरे हरियाणा बंद का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। 

ऐसे में सरकार के लिए फिर से जाट आंदोलन समस्या पैदा करने वाला है। वहीं, इनसे निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। 

अधिकारियों ने हरियाणा बंद को लेकर रिपोर्ट हासिल कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राज्य के मुख्य सचिव ने कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए अधिकारियों की बैठक भी ली है। उन्होंने बताया कि आरक्षण आंदोलन और इनेलो के हरियाणा बंद के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए। 

अलग अलग स्थानों पर आज पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। 18 अगस्त को इनेलो ने एसवाईएल नहर के मुद्दे पर प्रस्तावित बंद को लेकर भी पुलिस की विभिन्न जिलों में तैनाती रहेगी। 

वहीं  सीएम मनोहर लाल व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। साथ ही दोनों के आवासों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। साथ ही पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा 16 तारीख से होने वाले आंदोजन के 9 जिलों में मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री के कार्यक्रमों में बाधा पहुंचाने जैसी सूचना का गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। 

Web Title: jaat movement will resume in the haryana from today 16 august

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे