आईयूएमएल ने ‘हरिता’ की नयी प्रदेश समिति गठित की

By भाषा | Updated: September 12, 2021 20:11 IST2021-09-12T20:11:25+5:302021-09-12T20:11:25+5:30

IUML constitutes new state committee of 'Harita' | आईयूएमएल ने ‘हरिता’ की नयी प्रदेश समिति गठित की

आईयूएमएल ने ‘हरिता’ की नयी प्रदेश समिति गठित की

मलप्पुरम/कोझीकोड, 12 सितंबर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने रविवार को पार्टी की महिला छात्र इकाई ‘हरिता’ की एक नयी प्रदेश समिति नियुक्त की।

यह नियुक्ति ऐसे समय की गई है जब कुछ दिन पहले पार्टी ने ‘हरिता’ की प्रदेश समिति भंग कर दी थी। हरिता की प्रदेश समिति उस वक्त भंग की गई थी जब उसने वह शिकायत वापस लेने की पार्टी आलाकमान की मांग खारिज कर दी थी जो इसके सदस्यों के एक समूह ने केरल महिला आयोग में मुस्लिम स्टूडेंट्स फेडरेशन (एमएसएफ) के कुछ पुरुष नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि इन पुरुष नेताओं ने उनके खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी।

पुनर्गठित समिति में पी एच आयशा बानो और रुमैसा रफीक को क्रमश: नया अध्यक्ष और महासचिव नियुक्त किया गया है। समिति के उपाध्यक्षों में - नजवा हनीना, शाहिदा राशिद और आयशा मरियम, सचिव में - फैजा और अखिला फरसाना और कोषाध्यक्ष - नयना सुरेश शामिल हैं।

हरिता नेताओं के एक समूह द्वारा महिला आयोग के समक्ष एमएसएफ प्रदेश अध्यक्ष पी के नवाज और दो अन्य नेताओं के खिलाफ कुछ महीने पहले राज्य समिति की बैठक के दौरान अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए शिकायत की गई थी।

पार्टी के करीबी सूत्रों ने कहा कि हरिता की नयी अध्यक्ष भंग समिति के 10 पदाधिकारियों में से एक हैं, लेकिन आयोग के समक्ष दायर शिकायत में हस्ताक्षरकर्ता नहीं है।

महिला आयोग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोझीकोड शहर की पुलिस ने शुक्रवार को नवाज से पूछताछ की थी, जिन्हें गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IUML constitutes new state committee of 'Harita'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे