चीन-भारत सीमा पर तैनात जवानों को तंदुरुस्त रखने के लिए कदम उठाती है आईटीबीपी: महानिदेशक

By भाषा | Updated: November 2, 2020 16:08 IST2020-11-02T16:08:37+5:302020-11-02T16:08:37+5:30

ITBP takes steps to keep the troops posted on the China-India border healthy: Director General | चीन-भारत सीमा पर तैनात जवानों को तंदुरुस्त रखने के लिए कदम उठाती है आईटीबीपी: महानिदेशक

चीन-भारत सीमा पर तैनात जवानों को तंदुरुस्त रखने के लिए कदम उठाती है आईटीबीपी: महानिदेशक

जैसलमेर (राजस्थान), दो नवंबर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक एस एस देसवाल ने सोमवार को यहां कहा कि बल चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कठोर परिस्थितियों में रहने के लिए अपने अधिकारियों तथा जवानों को तंदुरुस्त रखने के लिहाज से अनेक कदम उठाता है।

यह क्षेत्र काफी अधिक सर्दी और ऑक्सीजन के कम स्तर जैसे अनेक पहलुओं के लिहाज से प्रतिकूल है।

देसवाल ने कहा कि लद्दाख के जिस क्षेत्र में पिछले कुछ महीने से भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध की स्थिति है, वह पूरी तरह सुरक्षित है और जवानों का मनोबल ऊंचा है।

आईटीबीपी प्रमुख थार रेगिस्तान में तीन दिन लंबी 200 किलोमीटर की ‘फिट इंडिया’ वॉकाथन को समाप्त करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

वॉकाथन की शुरुआत 31 अक्टूबर को हुई थी और केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने जिले के नाथूवाला गांव से उसे हरी झंडी दिखाई थी।

देसवाल ने कहा, ‘‘हमें चीन के साथ लगी हमारी 3,488 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा करने वाले बलों को फिट रखना जरूरी है। यह दुनिया का सबसे कठिन सीमाक्षेत्र है और 10,000 फुट से अधिक ऊंचाई पर है।’’

आईटीबीपी प्रमुख ने कहा, ‘‘हम अपने जवानों के प्रशिक्षण को उन्नत बनाते रहते हैं ताकि वे प्रभावी तरीके से अपना काम कर सकें।

Web Title: ITBP takes steps to keep the troops posted on the China-India border healthy: Director General

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे