आईटीबीपी ने कर्मियों के लिए अपने अस्पतालों को किया सक्रिय, विशेष केंद्र संचालित
By भाषा | Updated: April 16, 2021 17:41 IST2021-04-16T17:41:35+5:302021-04-16T17:41:35+5:30

आईटीबीपी ने कर्मियों के लिए अपने अस्पतालों को किया सक्रिय, विशेष केंद्र संचालित
नयी दिल्ली, 16 अप्रैल देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भारत-तिब्बत पुलिस बल (आईटीबीपी) ने अपने सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए बल के सभी अस्पतालों को ‘सक्रिय’ कर दिया है और दिल्ली में एक कोविड-19 देखभाल केंद्र संचालित किया जा रहा है।
आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देसवाल ने करीब 90,000 कर्मियों और करीब 20,000 सेवानिवृत्त कर्मियों एवं बल के आश्रितों को एक संदेश जारी कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे हिमवीरों और उनके परिवारों के उपचार के लिए हमारे सभी अस्पतालों को सक्रिय कर दिया गया है। हमारे चिकित्सक आपकी देखभाल के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘इस संबंध में एक हेल्पलाइन शुरू की गई है। (दक्षिण पश्चिम दिल्ली के) छावला में एक कोविड देखभाल केंद्र संचालित किया जा रहा है और यह सभी सुविधाओं से युक्त है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।