Coronavirus Lockdown: 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ेगा या खत्म होगा, नीति आयोग के सदस्य ने दी ये जानकारी

By सुमित राय | Published: April 24, 2020 06:49 PM2020-04-24T18:49:32+5:302020-04-24T18:49:32+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था, जिसें 14 अप्रैल को उन्होंने 3 मई तक बढ़ा दिया।

It is too early to decide on any extension of the lockdown, says Dr VK Paul, Niti Aayog member and Chairman of Empowered Group 1 | Coronavirus Lockdown: 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ेगा या खत्म होगा, नीति आयोग के सदस्य ने दी ये जानकारी

नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कि लॉकडाउन पर फैसला होगा तो बताया जाएगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, जिसे 3 मई तक बढ़ाया गया है।भारत में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 23452 हो गई है और 724 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, जिसे 3 मई तक बढ़ाया गया है। लेकिन इस बीच यह सवाल लगातार सामने आ रहा है कि क्या 3 मई के बाद भी लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा या उसके बाद यह खत्म हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार को नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने इसको लेकर जानकारी दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय से सवाल पूछा गया कि क्या 3 मई के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाएगा या नहीं और जो टेस्टिंग हो रही है क्या वो काफी है या इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी?

इस पर नीति आयोग के सदस्य और एम्पावर्ड ग्रुप 1 के चेयरमैन डॉक्टर वीके पॉल ने कहा, "टेस्टिंग को बढ़ाने की पूरी कोशिश की जा रही है और जरूरत पड़ने पर टेस्टिंग की संख्या और बढ़ाई जाएगी।"

लॉकडाउन बढ़ाने या खत्म करने पर उन्होंने साफ तौर पर कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा, "महामारी को रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन प्रभावी रहा है, लेकिन लॉकडाउन खुलेगा या नहीं इस पर जब फैसला आएगा तक तब सभी को बताया जाएगा।"

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसके बाद 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने इसे 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय का ताजा आंकड़ों क अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1752 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान देश भर में इस बीमारी की वजह से 37 लोगों की मौत भी हुई हैं। भारत में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23452 हो गई है, जिसमें से 724 लोगों की मौत हो गई है और इस महामारी से 4813 लोग ठीक हुए हैं।

Web Title: It is too early to decide on any extension of the lockdown, says Dr VK Paul, Niti Aayog member and Chairman of Empowered Group 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे