सरकार का जवाबदेही की मांग कर रहे लोगों के पीछे पड़ना स्तब्धकारी: येचुरी

By भाषा | Updated: April 25, 2021 19:14 IST2021-04-25T19:14:21+5:302021-04-25T19:14:21+5:30

It is shocking to follow the people who are demanding accountability of the government: Yechury | सरकार का जवाबदेही की मांग कर रहे लोगों के पीछे पड़ना स्तब्धकारी: येचुरी

सरकार का जवाबदेही की मांग कर रहे लोगों के पीछे पड़ना स्तब्धकारी: येचुरी

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को कहा कि वह इस बात को लेकर हैरान हैं कि सरकार के पास संकट के दौरान उसकी जवाबदेही की मांग कर रहे लोगों के पीछे पड़ने का समय है।

येचुरी ने सरकार के आदेश पर ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों द्वारा कोविड-19 महामारी से संबंधित विषयवस्तु हटाए जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही।

उन्होंने महामारी से संबंधित कुछ ट्वीट हटाए जाने की एक खबर ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, ''यह हैरान करने वाली बात है कि सरकार के पास जवाबदेही की मांग कर रहे लोगों के पीछे पड़ने का समय है। इस समय ऐसा न करना 'भारत विरोधी' होता। मोदी सरकार ने व्यवस्था को नाकाम कर दिया है। वे जवाबदेह हैं।''

उन्होंने लिखा, ''राष्ट्रीय आपातकाल जैसे इन हालात में निष्प्रभावी और निकम्मी सरकार ने हमें संकट में डाल दिया है। हर व्यक्ति एक दूसरे की मदद करे। केवल सामाजिक सद्भाव के दम पर ही हम इससे बाहर निकल सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is shocking to follow the people who are demanding accountability of the government: Yechury

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे