वसुंधरा को हराना मुश्किल, लेकिन मैं यहां जीतने के लिए हूं: कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह

By भाषा | Published: November 30, 2018 11:42 PM2018-11-30T23:42:21+5:302018-11-30T23:42:21+5:30

पूर्व भाजपा नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने कहा, ''मैं सिर्फ चुनाव लड़ने और जीतने के लिए यहां हूं.'' चुनाव से कुछ हफ्ते पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सिंह ने कहा कि जब उन्हें मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ने के लिए कहा गया तो उन्होंने एक सेकंड में इस चुनौती को स्वीकर कर लिया. यह पूछ जाने पर कि क्या वह इस चुनाव को 'डेविड और गोलिएथ' के युद्ध की तरह देख रहे हैं, सिंह ने इसका जवाब 'न' में दिया.

It is difficult to defeat Vasundhara, but I am here to win: Congress leader Manvendra Singh | वसुंधरा को हराना मुश्किल, लेकिन मैं यहां जीतने के लिए हूं: कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह

वसुंधरा को हराना मुश्किल, लेकिन मैं यहां जीतने के लिए हूं: कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह

राजस्थान की चुनावी लड़ाई में अति उत्सुकता भरा मुकाबला लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उनके गढ़ में हराना मुश्किल काम है, लेकिन वह 'लड़ने और जीतने' के लिए यहां हैं. 'झालावाड़ आजाद होगा' नारे के साथ सिंह ने कहा कि वह अपनी प्रबल प्रतिद्वंद्वी को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

पूर्व भाजपा नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने कहा, ''मैं सिर्फ चुनाव लड़ने और जीतने के लिए यहां हूं.'' चुनाव से कुछ हफ्ते पहले भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सिंह ने कहा कि जब उन्हें मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ने के लिए कहा गया तो उन्होंने एक सेकंड में इस चुनौती को स्वीकर कर लिया. यह पूछ जाने पर कि क्या वह इस चुनाव को 'डेविड और गोलिएथ' के युद्ध की तरह देख रहे हैं, सिंह ने इसका जवाब 'न' में दिया.

उन्होंने कहा, ''इसमें कोई शक नहीं कि यह मुश्किल काम है. मैं इस चुनौती को कम करके नहीं आंक रहा हूं. मैं खुद को डेविड बिल्कुल नहीं मानता. वसुंधरा राजे यहां से तीन बार विधायक होने के अलावा पांच बार सांसद भी रह चुकी हैं.'' सिंह ने कहा, ''उनके पास 30 साल का अनुभव है और मुझे 15 दिन में उन 30 वर्षों को पाटना होगा. इसलिए यह एक चुनौती है जिसके लिए मैं तैयार हूं.''

खुद के बाहरी होने के विरोधियों के दावे को खारिज करते हुए सिंह ने कहा कि झालवाड़ के लोग उन्हें खुले दिल और पूरी गर्मजोशी से स्वीकर कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को यह जानने में एक-दो दिन से ज्यादा समय नहीं लगता कि कोई उनसे संबंध रखता है या नहीं.

किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं , लेकिन यह नामुमकिन नहीं झालरपाटन विधानसभा सीट पर जबरदस्त प्रचार के बाद मिल रही प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा, ''मैं आशावादी हो रहा हूं. मैं किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं कर रहा हूं, लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं है. मुझे लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, जो इस सीट पर कई वर्षों से मेहनत कर रहे हैं.''

Web Title: It is difficult to defeat Vasundhara, but I am here to win: Congress leader Manvendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे