बेंगलुरू, 29 नवंबरः धरती का अध्ययन करने वाले उपग्रह हिसआईएस को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। इसरो के अंतरिक्षयान पीएसएलवी-सी43 के साथ आठ देशों के 30 उपग्रह भी प्रक्षेपित किए गए। इसरो ने बताया कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजकर 58 मिनट पर प्रक्षेपण किया गया। प्रक्षेपण के लिए 28 घंटे की उलटी गिनती बुधवार तड़के पांच बज कर 58 मिनट पर शुरू की गई थी। हाईपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट भू अवलोकन उपग्रह है जिसका विकास इसरो ने किया। यह पीएसएलवी-सी43 अभियान का प्राथमिक उपग्रह है।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा और एएनआई से इनपुट्स लेकर