हैदराबाद के 8 युवकों पर ISIS से जुड़े होने का संदेह, NIA कर रहा है पूछताछ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 9, 2018 09:02 AM2018-08-09T09:02:19+5:302018-08-09T09:02:19+5:30

आतंकवादियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ने राष्ट्रीय स्तर तलाशी अभियान छेड़ रखा है।

Islamic State on NIA radar again: Eight youths from Hyderabad held for questioning | हैदराबाद के 8 युवकों पर ISIS से जुड़े होने का संदेह, NIA कर रहा है पूछताछ

हैदराबाद के 8 युवकों पर ISIS से जुड़े होने का संदेह, NIA कर रहा है पूछताछ

हैदराबाद, 9 अगस्त : आतंकवादियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) ने राष्ट्रीय स्तर तलाशी अभियान छेड़ रखा है। हैदराबाद में एनआईए के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। एनआईए ने सोमवार को हैदराबाद में सात स्थानों पर छापे मारे जिसमें आठ युवा लड़कों के पास से लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए थे। 

जिसके बाद मोबाइल फोन और लैपटॉप फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। एनआईए ने सभी आरोपियों से पूछताछ की है। क्योंकि आतंकवादी को उन पर आतंकी संगठन से मेलजोल को शक है। खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि बौद्ध गया में आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए आईईडी में बदलाव करने के आरोप में 3 अगस्त को दो आरोपियों को एनआईए के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया। आतंकवादी संगठन से संबंध होने के संदेह पर हैदराबाद के शाहीन नगर के बाप-बेट अब्दुल कुद्दुस और अब्दुल खदीर को हिरासत में लेकर एनआईए के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। 

 एनआईए के अधिकारियों ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। एक लंबे समय से इन पर नजर रखी जा रही थी और कई गतिविधियों में इनको शामिल भी पाया गया। साल 2017 में एनआईए द्वारा दर्ज आबुधाबी मॉड्युल मामले में कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इस मामले में हैदराबाद में 12 लोगों पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इनमें 7 लोगों की गतिविधियों पर गुप्त जानकारी मिलने से इनके घरों की तलाशियां ली गई और कुछ महत्वपूर्ण सबूत के तौर पर दस्तावेज बरामद किए गए।

गौरबतल है कि बौद्ध गया में आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए आईईडी में बदलाव करने के आरोप में 3 अगस्त को दो आरोपियों को एनआईए के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया।  पकड़े गए आरोपी दमौदी संगठन के बताए जा रहे हैं। एनआईए की जांच के मुताबिक, दमौदी ने 2012 से दुबई में रहने के बाद संगठन के लिए एक दर्जन भारतीयों की भर्ती की थी और कई लोगों को सीरिया भेजने में मदद भी की थी।

बता दें कि बीते तीन दिनों से हैदराबाद के एनआईए कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित रहने के नोटीस इन संदिग्धों को जारी किया गया है। आइसिस से इनके तार जुड़े होने का संदेह इन पर व्यक्त किया जा रहा है। आइसिस के दुबई कार्यालय से असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देनेवाले आबुधाबी मॉड्युल को लेकर एनआईए ने वर्ष 28 जनवरी 2018 में मामला दर्ज किया।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Islamic State on NIA radar again: Eight youths from Hyderabad held for questioning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे