इशरत जहां ने प्रधानमंत्री मोदी को बांधी राखी, कहा- तीन तलाक खत्म करने का शुक्रिया

By भाषा | Published: August 16, 2019 05:22 AM2019-08-16T05:22:38+5:302019-08-16T05:22:38+5:30

इशरत जहां ने हालांकि इस बात पर अफसोस जताया कि वह अपने साथ लेकर गईं ‘रसगुल्ले’ का डिब्बा प्रधानमंत्री को नहीं दे पाईं।

Ishrat Jahan tied Rakhi to Prime Minister Modi, said- thank you for ending triple talaq | इशरत जहां ने प्रधानमंत्री मोदी को बांधी राखी, कहा- तीन तलाक खत्म करने का शुक्रिया

पीएम मोदी को राखी बांधते हुए इशरत जहां

Highlightsइस साल स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रक्षा बंधन पड़ा है।इशरत जहां ने पीएम मोदी को बांधी राखी।

कोलकाता, 15 अगस्तः तीन तलाक मामले की प्रमुख याचिकाकर्ताओं में से एक इशरत जहां ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी और इस कुप्रथा को अवैध बनाने के लिये मुस्लिम बहनों की तरफ से उन्हें शुक्रिया कहा। जहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री को तिरंगी राखी बांधी और कहा कि यह अवसर पाकर वह “खुश” हैं। इस साल स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रक्षा बंधन पड़ा है।

जहां ने पीटीआई को फोन पर बताया, “मैंने अपनी सभी मुस्लिम बहनों की तरफ से प्रधानमंत्री को एक बार में तीन तलाक की कुप्रथा को अवैध बनाने के लिये शुक्रिया अदा किया। प्रधानमंत्री ने अपने जवाब में कहा कि यह हमारा अधिकार है और हमें यह मिलना चाहिए।”

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद द्वारा पारित मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019 को कानून बनाने के लिये एक अगस्त को अपनी मंजूरी दे दी थी। इसके तहत मौखिक, लिखित, एसएमएस या वाट्सएप अथवा किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक चैट के जरिये तीन तलाक दिये जाने को अवैध घोषित किया गया। जहां ने हालांकि इस बात पर अफसोस जताया कि वह अपने साथ लेकर गईं ‘रसगुल्ले’ का डिब्बा प्रधानमंत्री को नहीं दे पाईं।

उन्होंने कहा, “सुरक्षा कारणों से, मैं उन्हें रसगुल्ला नहीं दे पाई जो मैं कोलकाता से लेकर आई थी। हालांकि मैं प्रधानमंत्री को राखी बांधने का अवसर मिलने से खुश हूं।” जहां उच्चतम न्यायालय में एक बार में तीन तलाक के खिलाफ पांच याचिकाकर्ताओं में से एक हैं। वह पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की रहने वाली हैं तथा 14 साल के एक पुत्र एवं आठ साल की एक पुत्री की मां हैं।

 

Web Title: Ishrat Jahan tied Rakhi to Prime Minister Modi, said- thank you for ending triple talaq

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे