ईशा फाउंडेशन ने पुलवामा शहीदों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की मदद का किया एलान

By भाषा | Published: February 22, 2019 06:25 PM2019-02-22T18:25:41+5:302019-02-22T18:25:41+5:30

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरू जग्गी वासुदेव ने एक बयान में कहा, ‘‘सब कुछ बहादुर सैनिकों के बलिदान और सेवा पर आधारित है। इसके बाद हमारी सभी गतिविधियां और उपलब्धियां आती हैं।’’ एक बयान में यह जानकारी दी गई। 

ISHA FOUNDATION donates 50 lakh rupees to pulwama martyred | ईशा फाउंडेशन ने पुलवामा शहीदों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की मदद का किया एलान

ईशा फाउंडेशन ने पुलवामा शहीदों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की मदद का किया एलान

ईशा फाउंडेशन ने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए शुक्रवार को 50 लाख रूपये का योगदान दिया।

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरू जग्गी वासुदेव ने एक बयान में कहा, ‘‘सब कुछ बहादुर सैनिकों के बलिदान और सेवा पर आधारित है। इसके बाद हमारी सभी गतिविधियां और उपलब्धियां आती हैं।’’ एक बयान में यह जानकारी दी गई। 

बयान के अनुसार ईशा फाउंडेशन सेना और अर्द्धसैनिक बलों के साथ कार्य करता है और विभिन्न बलों में पुरूषों और महिलाओं के लिए विशेष रूप से तैयार योग के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है। 

Web Title: ISHA FOUNDATION donates 50 lakh rupees to pulwama martyred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे