आज पीरामल फैमिली की बहू बनेंगी अंबानी की बेटी, शादी के लिए दुल्हन सा सजा एंटीलिया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: December 12, 2018 05:37 AM2018-12-12T05:37:16+5:302018-12-12T17:27:59+5:30

हाल ही में उदयपुर के उदय विलास पैलेस में हुई शाही प्री-वेडिंग सेरेमनी के बाद अब मुंबई स्थित अंबानी के आलीशान एंटीलिया हाउस में शादी ही रही है. इसके लिए एंटीलिया को दुल्हन-सा सजाया गया है. एंटीलिया के गेट को खूबसूरत लाल फूलों से सजाया गया है और इसे गोल्डन कलर की रैपिंग दी गई है.

Isha Ambani wedding in Mumbai today | आज पीरामल फैमिली की बहू बनेंगी अंबानी की बेटी, शादी के लिए दुल्हन सा सजा एंटीलिया

ईशा अंबानी भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी हैं। (फाइल फोटो)

भारत ही नहीं, बल्कि एशिया के सबसे अमीर बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. ईशा का विवाह पीरामल फैमिली के बेटे आनंद के साथ होने जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से इस शादी की धूमधाम लगातार चल रही है.

हाल ही में उदयपुर के उदय विलास पैलेस में हुई शाही प्री-वेडिंग सेरेमनी के बाद अब मुंबई स्थित अंबानी के आलीशान एंटीलिया हाउस में शादी ही रही है. इसके लिए एंटीलिया को दुल्हन-सा सजाया गया है. एंटीलिया के गेट को खूबसूरत लाल फूलों से सजाया गया है और इसे गोल्डन कलर की रैपिंग दी गई है.

इसके अलावा सफेद रंग की खूबसूरत झालरों को घर के दरवाजे पर लटकाया गया है. दूर से देखने पर एंटीलिया की अलग ही शान नजर आ रही है. दुनिया की सबसे महंगी शादी, 7100 करोड़ खर्च! एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की लाड़ली ईशा की शादी दुनिया की अब तक की सबसे महंगी शादी होगी. इस शादी पर इतनी अधिक लागत आई है, जितनी कई देशों की आय भी नहीं है.

जी हां, कुछ मीडिया रिपोर्टों की मानें तो मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा और आनंद पिरामल की शादी पर करीब 7100 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं. इसमें उदयपुर में हाल ही में हुई प्री-वेडिंग सेरेमनी का खर्च भी शामिल है. ईशा अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की थी. मेहमानों के आवागमन के लिए दर्जनों चार्टर्ड प्लेन उदयपुर के हवाईअड्डे पर तैनात किए गए थे.

ईशा अंबानी की शादी में होगा 10 हजार करोड़ खर्च

बिजनेस वर्ल्ड और राजनीतिक क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों के अलावा बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी इस समारोह में पहुंचे थे. मेहमानों की सुरक्षा के लिए दुनिया की सबसे अव्वल मानी जाने वाली इजराइल की सेक्युरिटी एजेंसी हायर की गई थी. इस समारोह में दुनिया की सबसे फेमस पॉप स्टार बियॉन्से को उनकी टीम के 60 सदस्यों के साथ परफार्मेंस के लिए बुलाया गया था. प्री-वेडिंग सेरेमनी के दौरान अंबानी परिवार ने 5,100 से अधिक लोगों को चार दिन लगातार दिन में तीन बार खाना भी खिलाया था.

अब शादी उस एंटीलिया हाउस में हो रही है, जो दुनिया के 20 अरबपतियों के घरों में पहले नंबर पर है. इस 27 मंजिला इमारत को बनाने में 10 हजार 500 करोड़ खर्च हुए हैं. इसकी छह मंजिलों पर 160 गाडि़यों के लिए पूरी तरह वातानुकूलित पार्किर्ंग और गैराज है. रहने के लिए चार लाख वर्ग फुट जगह है. इस घर में एक 50 सीटर थिएटर, 9 बड़े लिफ्ट, बार, तीन हेलीपैड के अलावा सभी अत्याधुनिक सुख-सुविधाएं मौजूद हैं.

एंटीलिया में करीब 600 कर्मचारी काम करते हैं. इस महीने एंटीलिया में 70 लाख रु. का बिजली बिल आया है. यहां इस महीने करीब 6 लाख 37 हजार 240 यूनिट बिजली की खपत हुई है, जो कि मुंबई में रहने वाले करीब 2000 मिडल क्लास फैमिली की कुल बिजली खपत के बराबर है.

Web Title: Isha Ambani wedding in Mumbai today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे