भारत के लिए डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडेन में कौन होगा बेहतर अमेरिकी राष्ट्रपति, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया जवाब

By सुमित राय | Published: August 31, 2020 09:22 AM2020-08-31T09:22:16+5:302020-08-31T09:22:16+5:30

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया है कि अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्‍ड ट्रंप या डेमोक्रेट पार्टी ने जो बाइडेन में से भारत के लिए कौन बेहतर होगा।

Is Donald Trump better for India or Joe Biden, external affairs minister S Jaishankar answers | भारत के लिए डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडेन में कौन होगा बेहतर अमेरिकी राष्ट्रपति, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया जवाब

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत के मुद्दे पर दोनों की नीतिया समान है। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं।चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप हैं।मोक्रेट पार्टी ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है।

अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप हैं, जबकि डेमोक्रेट पार्टी ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है। इस बीच यह बहस चल रही है कि किस पार्टी की जीत के बाद यूएस के साथ भारत की साझेदारी बढ़ेगी। इसका जवाब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी है और कहा कि दोनों के बीच कई अंतर हैं, लेकिन भारत के मुद्दे पर दोनों की नीतिया समान है।

विदेश मंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में जीत चाहे रिपब्लिकन की हो या डेमोक्रेट की यूएस के साथ भारत की साझेदारी बढ़ती रहेगी। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर का ये बयान उस समय आया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए दोनों उम्मीदवार वहां रह रहे लगभग 12 लाख भारतीय-अमेरिकी समुदाय को लुभाने में लगे हुए हैं।

हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एस जयशंकर ने भारत के लिहाज से बेहतर राष्ट्रपति के सवाल पर कहा, "यदि आप पिछले चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों, दो रिपब्लिकन और दो डेमोक्रेट को देखते हैं तो प्रत्येक दूसरे से बहुत अलग हैं। फिर भी, प्रत्येक ने भारत के साथ संबंधों के स्तर को और ऊपर उठाया।"

एस जयशंकर ने आगे कहा, "अमेरिका के सभी राष्ट्रपतियों ने भारत आने पर एक-दूसरे की विरासत को आगे बढ़ाया है। यदि आप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में चल रहे बहस पर ध्यान देंगे तो आपको पता चलेगा कि प्रतिस्पर्धी उम्मीदवारों के बीच कई अंतर हैं, लेकिन उनके बीच भारत एक कॉमन प्वाइंट है।"

उन्होंने कहा, "कई नीतियों पर एक दूसरे की आलोचना करते हैं, लेकिन ऐसा तब नहीं हुआ जब मुद्दा भारत रहा हो। हमारा पदचिह्न बहुत विस्तृत है और इसलिए हमारी स्वीकार्यता है। राजनेताओं के अलग-अलग समूह जो कई बातों पर असहमत हैं, भारत पर सहमत है और मुझे लगता है कि यह एक बहुत अच्छी जगह है।"

Web Title: Is Donald Trump better for India or Joe Biden, external affairs minister S Jaishankar answers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे