गंगानगर, हनुमानगढ़ में सिंचाई का संकट किसानों के लिए चिंता का विषय: वसुंधरा राजे

By भाषा | Updated: October 10, 2021 22:33 IST2021-10-10T22:33:30+5:302021-10-10T22:33:30+5:30

Irrigation crisis in Ganganagar, Hanumangarh a matter of concern for farmers: Vasundhara Raje | गंगानगर, हनुमानगढ़ में सिंचाई का संकट किसानों के लिए चिंता का विषय: वसुंधरा राजे

गंगानगर, हनुमानगढ़ में सिंचाई का संकट किसानों के लिए चिंता का विषय: वसुंधरा राजे

जयपुर, 10 अक्टूबर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गंगानगर, हनुमानगढ में किसानों को सिंचाई के लिये एक ही बार पानी की आपूर्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे फसलों की बर्बादी होगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता राजे ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘गंगानगर, हनुमानगढ़ में सिंचाई का संकट किसानों के लिए चिंता का विषय है। यहां राज्य सरकार ने मात्र एक बार पानी देने का नियम जारी कर दिया है, जबकि पहले चार बार पानी दिया जाता था। इससे फसलों की बर्बादी तय है।’’

उल्लेखनीय है कि किसानों ने सिंचाई की मांग को लेकर 27 सितंबर से घड़साना आंदोलन किया था। पिछले बुधवार को राज्य सरकार के अधिकारियों एवं संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के बीच सिंचाई के पानी को लेकर हुए समझौता के बाद किसानों ने आंदोलन समाप्त कर दिया था।

राजे ने कहा, ‘‘अब रबी की फसल को 40 दिन में एक-दो बार पानी मिलेगा। जबकि, फसलों को 30 दिन में कम से कम तीन बार पानी मिलना जरूरी है।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2004 में समझौते के तहत तत्कालीन भाजपा सरकार ने प्रथम चरण में 58 प्रतिशत तथा द्वितीय चरण में 42 प्रतिशत पानी देने की योजना बनाई थी।

उन्होंने राज्य सरकार से पंजाब सरकार से तुरंत वार्ता कर सिंचाई की समस्या का उचित समाधान निकालने की मांग की है ताकि किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Irrigation crisis in Ganganagar, Hanumangarh a matter of concern for farmers: Vasundhara Raje

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे