IRCTC ने 30 अप्रैल तक रद्द की अपनी 3 प्राइवेट ट्रेनों के टिकटों बुकिंग

By सुमित राय | Published: April 7, 2020 06:08 PM2020-04-07T18:08:00+5:302020-04-07T18:48:48+5:30

एक अधिकारी ने बताया कि आईआरसीटीसी द्वारा संचालित तीन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने बुकिंग कराई थी, उन्हें पैसा वापस मिल जाएगा।

IRCTC suspends bookings for 3 private trains till April 30 | IRCTC ने 30 अप्रैल तक रद्द की अपनी 3 प्राइवेट ट्रेनों के टिकटों बुकिंग

जिन्होंने पहले से टिकट बुक कराया है उनका पैसा वापस मिल जाएगा। (तेजस एक्सप्रेस- फाइल फोटो)

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आईआरसीटीसी ने अपनी तीन प्राइवेट ट्रेनों में बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द कर दी है। इससे पहले इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग सिर्फ 21 दिन की लॉकडाउन अवधि तक बंद थी।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अब इन ट्रेनों को 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है और टिकट की बुकिंग पर भी रोक लगा दी गई है। एक अधिकारी ने बताया कि आईआरसीटीसी द्वारा संचालित तीन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने बुकिंग कराई थी, उन्हें पैसा वापस मिल जाएगा।

बता दें कि आईआरसीटीसी देश में तीन ट्रेनों का परिचालन करती है, जिसमें दो तेजस एक्सप्रेस और 1 काशी महाकाल एक्सप्रेस शामिल है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और स्वास्थ्य मंत्रायल की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक भारत में 4421 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 117 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। हालांकि 354 लोग ऐसे भी हैं जो इस गंभीर बीमारी से जंग जीतकर ठीक भी हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 354 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान आठ लोगों की मौत हुई है। इससे पहले सोमवार को 24 घंटों के दौरान 693 नए मामले सामने आए थे और 30 मरीजों की मौत हुई थी।

Web Title: IRCTC suspends bookings for 3 private trains till April 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे