प्रफुल्ल पटेल को ईडी का समन, 18 अक्टूबर को पेश होने को कहा, इकबाल मिर्ची से संपत्ति के सौदे का है मामला

By विनीत कुमार | Published: October 15, 2019 05:12 PM2019-10-15T17:12:37+5:302019-10-15T17:30:03+5:30

ईडी ने प्रफुल्ल पटेल को पूछताछ के लिए 18 अक्टूबर को पेश होने को कहा है। एनसीपी का हालांकि आरोप है कि चुनाव के कारण बीजेपी दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।

Iqbal Mirchi land deal case NCP leader Praful Patel summoned by ED on 18th October | प्रफुल्ल पटेल को ईडी का समन, 18 अक्टूबर को पेश होने को कहा, इकबाल मिर्ची से संपत्ति के सौदे का है मामला

प्रफुल्ल पटेल को ईडी ने भेजा समन (फाइल फोटो)

Highlightsईडी ने इकबाल मिर्ची से कथित संपत्ति डील मामले में भेजा प्रफुल्ल पटेल को समनईडी ने प्रफुल्ल पटेल को 18 अक्टूबर को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा

गैंगेस्टर इकबाल मिर्ची से संबंधित एक कथित लैंड डील मामले में नाम सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने प्रफुल्ल पटेल को पूछताछ के लिए 18 अक्टूबर को पेश होने को कहा है। 

यह मामला प्रफुल्ल पटेल और इकबाल मिर्ची की पत्नी हजरा के बीच हुई संपत्ति डील से जुड़ा है। इकबाल मिर्ची दरअसल दाउद इब्राहिम का करीबी रहा है। इकबाल की मौत 2013 में हो गई थी। हालांकि, प्रफुल्ल पटेल ने इन आरोपों से इनकार किया है। एनसीपी ने भी आरोप लगाया कि चुनाव से पहले बीजेपी की दबाव बनाने की ये कोशिश है।

ईडी इकबाल मिर्ची से जुड़ी रही कई संपत्तियों से जुड़ी डील की जांच कर रहा है। इसमें एक मुंबई के वर्ली में मौजूद सीजे हाउस (Ceejay House) से भी जुड़ा मामला है। 


गौरतलब है कि ईडी विमानन घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक अन्य मामले में पहले ही प्रफुल्ल से पूछताछ कर चुकी है। ईडी के अधिकारियों के अनुसार पटेल की मिलेनियम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 2006-07 में सीजे हाउस नामक इमारत बनाई थी। इसकी तीसरी और चौथी मंजिलों को मिर्ची की पत्नी हाजरा इकबाल के नाम हस्तांतरित कर दिया गया।

बताया जाता है कि जिस जमीन पर इमारत बनाई गयी वह मिर्ची की थी। जांचकर्ताओं का दावा था कि यह जमीन धन शोधन, मादक पदार्थ तस्करी और कथित जबरन वसूली के अपराधों से उगाहे पैसों से खरीदी गयी थी। पटेल और उनकी पार्टी ने सौदे में कुछ गलत होने की बात खारिज कर दी है और कहा कि संपत्ति के दस्तावेज दिखाते हैं कि लेनदेन साफ-सुथरा और पारदर्शी है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Iqbal Mirchi land deal case NCP leader Praful Patel summoned by ED on 18th October

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे