गुजरात में भाजपा कार्यकताओं की पिटाई करने के आरोप के बाद आईपीएस अधिकारी का तबादला

By भाषा | Updated: April 5, 2021 00:38 IST2021-04-05T00:38:13+5:302021-04-05T00:38:13+5:30

IPS officer transferred after allegations of beating BJP workers in Gujarat | गुजरात में भाजपा कार्यकताओं की पिटाई करने के आरोप के बाद आईपीएस अधिकारी का तबादला

गुजरात में भाजपा कार्यकताओं की पिटाई करने के आरोप के बाद आईपीएस अधिकारी का तबादला

अमरेली (गुजरात), चार अप्रैल गुजरात सरकार ने रविवार को आईपीएस अधिकारी अभय सोनी का अमरेली जिले से गांधीनगर तबादला कर दिया।

स्थानीय भाजपा नेताओं ने दावा किया कि अमरेली जिले में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात रहे सोनी का शनिवार रात पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं की पिटाई करने के आरोप के बाद तबादला कर दिया गया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, राज्य के गृह विभाग ने सोनी के तबादले का आदेश जारी किया। उन्हें अमरेली से गांधीनगर में एसआरपी के बटालियन क्वार्टर मास्टर के तौर पर भेजा गया है।

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि अमरेली में शनिवार रात जब पार्टी कार्यकर्ता टीकाकरण शिविर का आयोजन करने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान अभय सोनी आए और कुछ कार्यकर्ताओं को पीटा।

यह शिविर रविवार को आयोजित होने वाला था।

उन्होंने कहा, '' इस घटना के बाद हमारे दो कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया।''

वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि स्थानीय भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार से सोनी के तबादले का अनुरोध किया था।

पूरे प्रकरण पर पुलिस विभाग और सोनी की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IPS officer transferred after allegations of beating BJP workers in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे