लाइव न्यूज़ :

गांवों में कोविड के प्रसार को रोकने के लिए जांच व्यवस्था मजबूत की: दुष्यंत चौटाला

By भाषा | Updated: May 19, 2021 19:44 IST

Open in App

चंडीगढ़, 19 मई उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को कहा कि हरियाणा सरकार ग्रामीण इलाकों में कोविड के प्रसार को रोकने के लिए जांच व्यवस्था को मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि विचार यह है जितना संभव हो, उतने लोगों की जांच की जाए, क्योंकि इस तरह की रिपोर्टें हैं कि लक्षण दिखने के बावजूद कुछ लोग जांच नहीं करा रहे हैं।

जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता ने विपक्ष के इस दावे को खारिज कर दिया है कि ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या को कम करके बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

जब उनसे पूछा गया कि सरकार गांवों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए क्या कदम उठा रही है, तो चौटाला ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पृथक-वार्ड स्थापित करने के लिए 50,000 रुपये तक का कोष ग्राम पंचायतों को जारी किया गया है।

चौटाला के पास ही पंचायत विभाग का जिम्मा है। इसके अलावा ऑक्सीमीटर जैसे जरूरी उपकरण खरीदने के लिए भी रकम जारी की गई है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में जब यह संज्ञान में लाया गया कि जींद जिले के बुढ़ाखेड़ा गांव में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई है तो 500 से ज्यादा लोगों की जांच की गई।

जैसे ही महामारी की दूसरी लहर शुरू हुई, कई अन्य बड़े गांवों से कुछ लोगों में बुखार जैसे लक्षण होने की खबरें आने लगीं।

चौटाला ने कहा, “ बड़े गांवों में (संक्रमण का) समय पर पता नहीं चल पाया था क्योंकि कई लोगों ने बुखार और अन्य लक्षण दिखाई देने के बाद जांच नहीं कराई थी, इसलिए (जब दूसरी लहर शुरू हुई तो) प्राथमिक चरण में उचित परीक्षण नहीं हो सके।”

उन्होंने कहा, “ बहरहाल, जांच को अब मजबूत कर दिया गया है। इस संबंध में सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग, आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है और जांच क्षमता भी बढ़ाई गई है।”

गौरतलब है कि हाल ही में हरियाणा के कई गांवों में असामान्य रूप से औसत से अधिक मौतें होने की खबरें आई हैं। इनमें भिवानी जिले के मुंढाल खुर्द, मुंढाल कलां और बापोड़ा, रोहतक में टिटोली और मदीना के साथ-साथ हिसार के कुछ गांवों में मरने वाले लोगों में कोविड जैसे लक्षण थे।

बापोड़ा गांव के सरपंच नरेश कुमार ने हाल में बताया था कि दो हफ्तों में उनके गांव में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

बापोड़ा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का पुश्तैनी गांव है।

चौटाला ने आरोप लगाया, “ कुछ तथाकथित नेता टीकाकरण को लेकर गलत जानकारी फैला रहे हैं। मेरे ख्याल से ऐसे नेता (संक्रमण को) बढ़ा रहे है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

स्वास्थ्यजम्मू-कश्मीर: लाइफस्टाइल में बदलाव और देर से शादी से बढ़ रही इनफर्टिलिटी

भारतये प्रस्तावित ग्रिड सपोर्ट शुल्क बिल्कुल ही नाजायज होगा

स्वास्थ्यआम आदमी को कंगाल बनाता बीमारियों का महंगा इलाज 

भारत अधिक खबरें

भारतदेश में 216 बड़े बांधों की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति?, गंभीर खामियां, तत्काल मरम्मत की जरूरत

भारतBMC Elections 2026: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 2026 के नगर निगम चुनावों के लिए करेंगे संयुक्त रैलियां? संजय राउत ने दी बड़ी अपडेट

भारतBMC Elections 2026: नवाब मलिक के नेतृत्व विवाद को लेकर बीजेपी के गठबंधन से इनकार के बीच एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025: डॉ. विजय दर्डा ने कहा- लोकमत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है