तेलंगाना-आंध्र प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय बस सेवा सात महीने बाद फिर शुरू हुई

By भाषा | Updated: November 2, 2020 19:49 IST2020-11-02T19:49:37+5:302020-11-02T19:49:37+5:30

Interstate bus service between Telangana-Andhra Pradesh resumed after seven months | तेलंगाना-आंध्र प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय बस सेवा सात महीने बाद फिर शुरू हुई

तेलंगाना-आंध्र प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय बस सेवा सात महीने बाद फिर शुरू हुई

हैदराबाद, दो नवम्बर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच अंतर-राज्यीय बस सेवाएं सात महीने के बाद सोमवार को फिर से शुरू हुईं। तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) और आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) के अधिकारियों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह जानकारी टीएसआरटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

दोनों राज्य के बीच बस सेवाएं कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण गत मार्च में निलंबित हो गई थीं।

हालांकि, टीएसआरटीसी द्वारा अन्य राज्यों के लिये यात्री परिवहन सितंबर में शुरू कर दिया गया था, लेकिन आंध्र प्रदेश के साथ कुछ विवादास्पद मुद्दों पर गतिरोध के कारण इसे फिर से शुरू नहीं किया गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों निगमों (टीएसआरटीसी और एपीएसआरटीसी) ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

टीएसआरटीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एमओयू के अनुसार टीएसआरटीसी 826 बसों के साथ आंध्र प्रदेश में 1.61 लाख किलोमीटर की दूरी जबकि आंध्र प्रदेश परिवहन निगम की बसें पड़ोसी राज्य में 638 वाहनों के साथ लगभग समान दूरी तय करेंगी।

Web Title: Interstate bus service between Telangana-Andhra Pradesh resumed after seven months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे