असम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

By भाषा | Updated: June 21, 2021 17:45 IST2021-06-21T17:45:09+5:302021-06-21T17:45:09+5:30

International Yoga Day celebrated in Assam | असम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

असम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

गुवाहाटी/डिब्रूगढ़, 21 जून असम में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। राज्यपाल जगदीश मुखी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कोविड-19 के सख्त प्रोटोकॉल के बीच अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

राज्यपाल और उनकी पत्नी ने राजभवन में एक योग कार्यक्रम में भागीदारी की, जिसका सोशल मीडिया मंचों द्वारा सीधा प्रसारण किया गया।

राज्यपाल ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘मैंने अपनी पत्नी प्रेम मुखी के साथ राजभवन परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर यह कार्यक्रम डिजिटल मंच के माध्यम से आयोजित किया गया।’’

मुख्यमंत्री सरमा धीमाजी जिले की आधिकारिक यात्रा पर हैं, जहां अपने मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों के साथ वह गेरूकामुख स्थित एनएचपीसी परिसर में एक योग सत्र में शामिल हुए।

सरमा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘कोविड महामारी के बीच योग, जो विश्व को भारत की अमूल्य देन है, प्रतिरक्षा, ऊर्जा और सकारात्मकता को बढ़ाता है। ’’

पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने योगासन करते हुए अपना वीडियो ट्विटर पर साझा किया और ट्वीट में कहा, ‘‘योग तंदुरूस्ती की राह पर ले जाता है...। ’’

इस बीच, डिब्रूगढ़ से प्राप्त एक खबर के मुताबिक, 9 असम राइफल्स के कर्मियों ने अपने-अपने असैन्य प्रशासन, पुलिस और सीआरपीएफ के साथ भारत-म्यामां सीमा पर आठ स्थानों पर योग सत्र का आयोजन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: International Yoga Day celebrated in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे