International Yoga Day: योग दिवस पर मैसूर में पीएम मोदी, कहा- ये स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम

By विनीत कुमार | Published: June 21, 2022 07:19 AM2022-06-21T07:19:13+5:302022-06-21T08:12:44+5:30

International Yoga Day:आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर में लोगों के साथ योगाभ्यास किया। कई और दूसरे राज्यों से भी योग दिवस मनाए जाने की तस्वीरें सामने आई हैं।

International Yoga Day 2022 PM Narendra Modi at Mysuru palace to perform yoga along with others | International Yoga Day: योग दिवस पर मैसूर में पीएम मोदी, कहा- ये स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मैसूर में पीएम मोदी (फोटो- एएनआई)

Highlightsआज 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर मैसूर में लोगों के साथ किया योगाभ्यास। पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा- योग अतिरिक्त काम नहीं, हमें योग को अपनाना भी है, पनपाना भी है।भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने भी लद्दाख में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर योग किया

नई दिल्ली: भारत सहित आज पूरी दुनिया में अंतराराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। यह आठवां योग दिवस है। इस मौके पर देश में अलग-अलग जगहों से लोगों के योग करने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास मौके पर कर्नाटक के मैसूर में मौजूद हैं। वे मैसूर पैलेस में आयोजित एक सामूहिक कार्यक्रम में लोगों के साथ योगाभ्यास कर रहे हैं। 

इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री वासवराज बोम्मई और केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने इस मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग केवल व्यक्तिगत तौर पर किसी को शांति नहीं देता बल्कि ये राष्ट्र और पूरी दुनिया में शांति के लिए जरूरी है।

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है। हमें योग को अपनाना भी है, पनपाना भी है। जब हम योग को जिने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जाएगा।'


प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि योग आज न सिर्फ विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रहा है, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए एक वैश्विक पर्व बन गया है। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक योग घरों और आध्यात्मिक केंद्रों तक में सीमित था लेकिन अब यह विश्व के कोने-कोने तक पहुंच गया है।

पीएम मोदी ने कहा, 'यह पूरा ब्रह्मांड हमारे अपने शरीर और आत्मा से शुरू होता है। ब्रह्मांड हम से शुरू होता है। और, योग हमें अपने भीतर की हर चीज के प्रति जागरूक बनाता है और जागरूकता की भावना पैदा करता है।'


इसके अलावा मोदी सरकार के अन्य मंत्री दूसरी महत्वपूर्ण जगहों पर सामूहिक रूप से लोगों के साथ योगाभ्यास करेंगे। वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार में बाबा रामदेव ने मंगलवार सुबह लोगों को योगाभ्यास कराया।  इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद रहे।


भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने लद्दाख में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर योग किया। इसकी भी तस्वीरें सामने आई हैं।


ऐसी ही कुछ और तस्वीरें पंजाब, छत्तीसगढ़, दिल्ली से भी लोगों के सामूहिक रूप से योग करने की तस्वीरें आई। दिल्ली में लाल किले के पास योग दिवस के लिए लोग जुटे। दूसरे राज्यों जैसे असम, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड बिहार से भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों के सामूहिक तौर पर योग करने की तस्वीरें आई। 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि हम सब प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं जिन्होंने भारत की ऋषि परंपरा के इस उपहार को न केवल भारत के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर पहुंचाया है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस वर्चुअल रूप से मनाया जा रहा था।

Web Title: International Yoga Day 2022 PM Narendra Modi at Mysuru palace to perform yoga along with others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे