मध्य प्रदेश को ग्रामीण पर्यटन के परियोजना के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

By भाषा | Updated: November 11, 2021 16:31 IST2021-11-11T16:31:42+5:302021-11-11T16:31:42+5:30

International award for project of rural tourism to Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश को ग्रामीण पर्यटन के परियोजना के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

मध्य प्रदेश को ग्रामीण पर्यटन के परियोजना के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

भोपाल, 11 नवंबर मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की ग्रामीण पर्यटन परियोजना को वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट के वर्ल्ड रिस्पांसिबल टूरिज्म अवार्ड-2021 में ‘‘सर्वश्रेष्ठ परियोजना’’ का पुरस्कार मिला है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘इंटरनेशनल रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म सेंटर’’ ने प्रदेश के पर्यटन बोर्ड को ‘‘सर्वश्रेष्ठ पोस्ट कोविड पर्यटन गंतव्य विकास’’ श्रेणी में पुरस्कार दिया है।

मध्य प्रदेश ग्रामीण पर्यटन को भी इसी श्रेणी में अंचल स्तर पर ‘स्वर्ण पुरस्कार’ मिला है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य पर्यटन बोर्ड ने महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन परियोजना के लिए भी एक पुरस्कार जीता है।

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा, ‘‘यह देश और प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि मध्य प्रदेश पर्यटन को वैश्विक मंच पर सम्मानित किया गया है।’’

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में ग्रामीण पर्यटन को बेहतर तरीके से विकसित करना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना था।

मप्र पर्यटन बोर्ड की ओर से मप्र पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक एस. विश्वनाथन और उप निदेशक पर्यटन बोर्ड युवराज पडोले ने एक से तीन नवंबर तक लंदन में हुए एक समारोह में पुरस्कार प्राप्त किया।

विज्ञप्ति के अनुसार, ग्रामीण पर्यटन परियोजना के तहत प्रदेश में 100 गांवों को पर्यटन गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है और इन गांवों में सामुदायिक भागीदारी से पर्यटन गतिविधियां संचालित की जाएंगी। कुछ प्रमुख गतिविधियों में बेहतर आवास, स्थानीय भोपाल, लोक संगीत, ग्रामीण खेल, स्थानीय कला और शिल्प तथा युवाओं के कौशल उन्नयन शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: International award for project of rural tourism to Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे