किसानों का हित मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: नड्डा

By भाषा | Updated: December 16, 2020 20:15 IST2020-12-16T20:15:59+5:302020-12-16T20:15:59+5:30

Interest of farmers is top priority of Modi government: Nadda | किसानों का हित मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: नड्डा

किसानों का हित मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: नड्डा

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने 3,500 करोड़ रुपये की चीनी निर्यात सब्सिडी के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि किसानों का हित हमेशा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।

केंद्र सरकार द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्रीय विद्युत व्यवस्था सुधार परियोजना के लिये 6,700 करोड़ रुपये की संशोधित अनुमानित लागत को दी गई मंजूरी का उल्लेख करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इससे पूर्वोत्तर के छह राज्यों के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी को दी गई मंजूरी के लिए सरकार का साधुवाद करते हुए नड्डा ने कहा कि इससे देश को सुरक्षित रखने में सहायता मिलेगी।

नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘चीनी निर्यात सब्सिडी के केंद्रीय मंत्रिमंडल का आज का फैसला न सिर्फ अत्यधिक उत्पादन की समस्या का समाधान करेगा बल्कि लगभग 27,000 करोड़ रुपये, पांच करोड़ गन्ना किसानों के लिए उपलब्ध होंगे और पांच लाख श्रमिकों को फायदा मिलेगा।’’

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में सरकार ने चीनी मिलों के लिए चालू विपणन वर्ष (2020-21) में 3,500 करोड़ रुपये की चीनी निर्यात सब्सिडी को मंजूरी दे दी।

उम्मीद है कि इससे चीनी मिलों का कारोबार बढ़ेगा और नकद धन आने से उन्हें किसानों के गन्ने के बकाये का भुगतान करने में मदद मिलेगी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इस निर्णय से पांच करोड़ गन्‍ना किसानों और उनके परिवारों तथा चीनी मिलों एवं अन्‍य सहायक गतिविधियों में काम करने वाले पांच लाख कामगारों को लाभ होगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज पूर्वोत्तर क्षेत्रीय विद्युत व्यवस्था सुधार परियोजना के लिये 6,700 करोड़ रुपये की संशोधित अनुमानित लागत को मंजूरी दे दी। इस परियोजना का मकसद उस क्षेत्र के छह राज्यों में अंतरराज्‍यीय पारेषण एवं वितरण व्‍यवस्‍था को सुदृढ़ बनाना है।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी को भी मंजूरी दे दी। यह नीलामी मार्च में होगी और इसमें कुल 2,251 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी की बिक्री की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Interest of farmers is top priority of Modi government: Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे