जम्मू, 13 फरवरी शहर में ठोस कचरे के गैर-वैज्ञानिक निस्तारण से संबंधित समस्या से निपटने के लिए प्रशासनिक परिषद ने शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) द्वारा एकीकृत ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना की स्थापना किए जाने को मंजूरी दे दी।
इस संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू नगर निगम 350 मीट्रिक टन क्षमता के एकीकृत ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र की स्थापना के लिए नेफेड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेगा।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 74.41 करोड़ रुपये है और यह दो साल में पूरी हो जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।