आईएनएस शार्दूल चिकित्सकीय ऑक्सीजन एवं अन्य संबद्ध चीजों को लेकर मुंबई बंदरगाह पर पहुंचा
By भाषा | Updated: June 24, 2021 17:02 IST2021-06-24T17:02:07+5:302021-06-24T17:02:07+5:30

आईएनएस शार्दूल चिकित्सकीय ऑक्सीजन एवं अन्य संबद्ध चीजों को लेकर मुंबई बंदरगाह पर पहुंचा
मुंबइ, 24 जून भारतीय नौसेना का जहाज शार्दूल 7640 ऑक्सीजन सिलेंडर, 21-21 मीट्रिक टन की तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन वाले दो आईएसओ कंटेनर तथा 15 ऑक्सीजन सांद्रक लेकर कुवैत एवं कतर से बृहस्पतिवार को मुंबई बंदरगाह पर पहुंचा।
इस जहाज को खाड़ी देशों से तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की ढुलाई के काम में लगाया गया है । नौसेना की एक विज्ञप्ति के अनुसार नौसेना ने कोविड-19 महामारी के विरूद्ध जंग में राष्ट्रीय प्रयास में सहयोग के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु द्वितीय शुरू किया है और इस जहाज को उसी के तहत तैनात किया गया है ।
महामारी के दौर में समुद्र सेतु द्वितीय के तहत नौसेना ने अपने महत्वपूर्ण युद्धक पोतों को विभिन्न देशों से चिकित्सकीय ऑक्सीजन एवं अन्य संबद्ध चिकित्सकीय उपकरणों को लाने के काम में लगा रखा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।