आईएनएस ऐरावत दक्षिण सूडान के लिए खाद्य सहायता लेकर केन्या पहुंचा

By भाषा | Updated: November 20, 2020 21:38 IST2020-11-20T21:38:36+5:302020-11-20T21:38:36+5:30

INS Airavat reaches Kenya with food aid for South Sudan | आईएनएस ऐरावत दक्षिण सूडान के लिए खाद्य सहायता लेकर केन्या पहुंचा

आईएनएस ऐरावत दक्षिण सूडान के लिए खाद्य सहायता लेकर केन्या पहुंचा

नयी दिल्ली, 20 नवंबर कोरोना वायरस महामारी के बीच दक्षिण सूडान के लोगों के लिए खाद्य सहायता लेकर भारतीय नौसेना का पोत (आईएनएस) ऐरावत शुक्रवार को केन्या के मोम्बासा बंदरगाह पहुंच गया।

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है।

रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह अभियान ‘मिशन सागर-दो’ का हिस्सा है जिसके तहत भारत सरकार मित्र देशों को "प्राकृतिक आपदाओं और कोविड-19 महामारी" से निपटने के लिए सहायता प्रदान कर रही है।

बयान में कहा गया कि यह मिशन दक्षिण सूडान के साथ भारत के संबंधों के महत्व को भी रेखांकित करता है तथा मौजूदा संबंधों को और मजबूत बनाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: INS Airavat reaches Kenya with food aid for South Sudan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे