लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: वायरस के डर से इंफोसिस ने खाली कराई बेंगलुरु की बिल्डिंग

By गुणातीत ओझा | Updated: March 14, 2020 11:46 IST

बेंगलुरु में आईटी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी गुरुराज देश पांडे ने  ई-मेल सभी कर्मचारियों से कहा,  यह केवल हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए है और सुरक्षा के लिए पूरे परिसर की सफाई कराई जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देइंफोसिस कंपनी ने कर्मचारी के कोरोना वायरस संक्रमित होने के संदेह के चलते बेंगलुरु की बिल्डिंग खाली कराईभारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है, दो संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है

बेंगलुरु: मल्टिनेशनल सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने कोरोना वायरस का संदेह होने पर बेंगलुरु में अपनी एक बिल्डिंग को  खाली कर दिया है। संबंधित अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इंफोसिस ने बेंगलुरु में काम कर रहे एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह के बाद बिल्डिंग को खाली कराया है। 

बताते चलें कि बेंगलुरु में साल 1990 के बाद से इंफोसिस की एक दर्जन से अधिक बिल्डिंग हैं। जिनमें डेवलेपमेंट सेंटर्स और कॉर्पोरेट हाउस के साथ-साथ सभी इमारतों का लंबा-चौड़ा परिसर है। बेंगलुरु में आईटी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी गुरुराज देश पांडे ने  ई-मेल सभी कर्मचारियों से कहा,  यह केवल हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए है और सुरक्षा के लिए पूरे परिसर की सफाई कराई जाएगी।" उन्होंने कर्मचारियों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है और साथ ही सावधानी बरतने की सलाह भी दी है।

बताते चलें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से हुई 68 वर्षीय एक महिला की मौत देश में इस रोग से हुई दूसरी मौत है। वहीं, तेजी से फैल रहे इस वायरस को रोकने के लिए कई राज्यों ने स्कूलों, कॉलेजों, सिनेमाघरों को बंद कर दिया है और ज्यादातर सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिये गये हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार रात से अभी तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के और आठ मामलों की पुष्टि हुई है। 

वहीं पूरी दुनिया की बात करें तो 118 देशों में इस महामारी से अभी तक 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 1.31 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। लेकिन यह स्वास्थ्य आपातकाल नहीं है और घबराने की जरुरत नहीं है। भारत ने अभी तक मालदीव, अमेरिका, मेडागास्कर और चीन समेत कई प्रभावित क्षेत्रों से कुल 1,031 लोगों को बाहर निकाला है। केन्द्र ने तय किया है कि सीमा पर बने 37 जांच चौकियों में से महज 19 पर आवाजाही की अनुमति होगी और अगले आदेश तक भारत-बांग्लादेश यात्री ट्रेनें और बसें 15 अप्रैल तक नहीं चलेंगी। अधिकारियों ने बताया कि समूचे देश में 42,000 लोगों को सामुदायिक निगरानी में रखा गया है। 

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाइंफोसिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतKarnataka Caste Survey: इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी ने जाति सर्वेक्षण में हिस्सा लेने से किया इनकार, जानें क्यों

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

कारोबारआरईबीआर 2025 रिपोर्टः टाटा समूह, गूगल इंडिया और इन्फोसिस टॉप-3 ब्रांड, नौकरी, कार्य-जीवन संतुलन, समानता और आकर्षक वेतन प्रमुख भूमिका, देखिए-10 सूची

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश