"आप लोगों का शुक्रिया....आप लोगों की वजह से हिफाजत है", मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मीडिया से बोला कुख्यात माफिया अतीक अहमद, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: April 12, 2023 08:12 AM2023-04-12T08:12:53+5:302023-04-12T08:28:54+5:30

इससे पहले साबरमती जेल से निकलते ही माफिया अतीक अहमद ने यह दावा किया था ये लोग मुझे मारना चाहते है। उसने अपनी एनकाउंटर होने की आशंका जताई थी।

infamous mafia Atiq Ahmed to media in Madhya Pradesh Shivpuri said Thanks to you guys there is security because of you video | "आप लोगों का शुक्रिया....आप लोगों की वजह से हिफाजत है", मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मीडिया से बोला कुख्यात माफिया अतीक अहमद, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsमध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुख्यात माफिया अतीक अहमद ने मीडिया से बात की है।इस दौरान उसने मीडिया का शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि आप लोगों की वजह से हिफाजत है। बता दें कि अतीक का काफिला कुछ देर बाद झांसी पहुंच जाएगा।

भोपाल: कुख्यात माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर से साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। इस बार भी अतीक को उसी रूट से लाया जा रहा है जिस रूट से कुछ दिन पहले उसे यूपी लाया गया था। राजस्थान होते हुए  उसका काफिला बुधवार की सुबह मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंच गया है। इस दौरान अतीक ने मीडिया से बात की है और कहा है कि आप लोगों के वजह से ही मैं जिंदा हूं। 

इससे पहले जेल से निकलते ही अतीक ने फिर दावा किया था ये लोग मुझे मारना चाहते है। उन्होंने अपनी एनकाउंटर की आशंका जताई थी। बता दें कि अतीक के काफिले के साथ मीडिया भी चल रही है और अब से कुछ ही देर में माफिया का काफिला झांसी में प्रवेश करने वाला है। 

क्या कहा अतिक अहमद ने

जैसे ही अतीक अहमद का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पहुंचा है, माफिया ने यहां मीडिया से बात की है और शुक्रिया अदा किया है। दरअसल, जब रास्ते में जब अतीक का काफिला रूका था और वह गाड़ी में उठकर बैठ रहा था तो वहां मौजूद कुछ मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा और कहा कि आपको कुछ बोलना है। इस पर अतीक ने जवाब दिया और कहा है कि आप लोगों को शुक्रिया। 

ऐसे में मीडियाकर्मियों द्वारा और भी सवाल पूछे जाने पर अतीक ने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उसने यह जरूर कहा है कि आप लोगों के वजह से हिफाजत है। अतीक के इस बयान के बाद उसे गाड़ी से उतार कर एक सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। इस दौरान मीडिया वालों ने उससे कई सवाल पूछे लेकिन वह एक का भी जवाब नहीं दिया है। 

तकनीकी खराबी के कारण रास्ते में रूका था काफिला

अतीक अहमद को अहमदाबाद से प्रयागराज ले जा रही उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के काफिला के एक वाहन में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण यह राजस्थान के डूंगरपुर जिले के एक थाने में करीब एक घंटे रूका रहा था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। बिछीवाड़ा थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक नारा सिंह ने बताया कि काफिले के अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले मंगलवार शाम को अतीक को करीब एक घंटे तक थाने की हवालात में रखा गया था।

 उन्होंने बताया कि एक वाहन में कुछ तकनीकी खराबी के कारण काफिले को रोका गया था। बाद में जिस पुलिस वैन में अतीक मौजूद था उसे थाने ले जाया गया। उन्होंने कहा कि थाने में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। सिंह ने कहा कि गाड़ी की मरम्मत के बाद काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हो गया। 

भाषा इनपुट के साथ 
 

Web Title: infamous mafia Atiq Ahmed to media in Madhya Pradesh Shivpuri said Thanks to you guys there is security because of you video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे