गैंडे के सींगों की तस्करी के मामले में वांछित उद्योगपति ने किया आत्मसमर्पण
By भाषा | Updated: August 9, 2021 13:27 IST2021-08-09T13:27:44+5:302021-08-09T13:27:44+5:30

गैंडे के सींगों की तस्करी के मामले में वांछित उद्योगपति ने किया आत्मसमर्पण
गोलाघाट/गुवाहाटी, नौ अगस्त गैंडे के सींगों की गैरकानूनी तरीके से तस्करी करने के मामले में वांछित असम के होजाई के एक जाने-माने उद्योगपति ने गोलाघाट जिले में वन अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि मोहम्मद रहीमुद्दीन के खिलाफ गैंडे के सींगों की गैरकानूनी तरीके से तस्करी करने के दो मामले दर्ज हैं। वह काफी समय से लापता था। एक मामले में उसे गिरफ्तारी से पहले अग्रिम जमानत मिल गई थी और उसे दूसरे मामले में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ क्योंकि हमने शिकंजा कस दिया था ऐसे में उसने रविवार को बोकाखाट में आत्मसमर्पण किया।’’
इस बीच, विभाग के कर्मियों ने तिनसुकिया जिले में देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान की पश्चिम मारघेरिटा रेंज के भीतर एक देसी बंदूक और हिरण का मांस बारामद किया है।
संभागीय वन अधिकारी दिग्बोई ने रविवार को बताया कि इलाके में शिकारियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद तलाशी दल को रविवार को उन्हें पकड़ने के लिए भेजा गया था। शिकारियों का एक गिरोह दिहिंग नदी में कूदकर वहां से फरार हो गया।
मारघेरिटा थाने में पश्चिम मारघेरिटा रेंज द्वारा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत एक मामला दर्ज कराया गया है और शस्त्र अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
डीएफओ ने कहा, ‘‘ मामले की जांच जारी है...जब्त किए मांस के नमूने ‘फोरेंसिक’ जांच के लिए भेजे जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।