मुजफ्फरनगर में प्रदूषण फैलाने पर औद्योगिक इकाई पर 10 लाख रुपये का जुर्माना

By भाषा | Updated: November 21, 2021 20:52 IST2021-11-21T20:52:50+5:302021-11-21T20:52:50+5:30

Industrial unit fined Rs 10 lakh for spreading pollution in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में प्रदूषण फैलाने पर औद्योगिक इकाई पर 10 लाख रुपये का जुर्माना

मुजफ्फरनगर में प्रदूषण फैलाने पर औद्योगिक इकाई पर 10 लाख रुपये का जुर्माना

मुजफ्फरनगर, 21 नवंबर उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीसीबी) की एक टीम ने यहां की एक औद्योगिक इकाई पर कथित तौर पर प्रदूषण रोधी नियमों का उल्लंघन करने पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कई फैक्ट्रियों की जांच के दौरान यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह के नेतृत्व में टीम ने बांगर गांव में एक औद्योगिक इकाई पर 10 लाख रुपये, भवन निर्माण सामग्री को खुले में रखने के लिए दो लोगों पर 50-50 हजार रुपये, गुड़ बनाने की इकाई पर 25,000 रुपये और कूड़ा जलाने पर एक शख्स पर 5,000 रुपये का का जुर्माना लगाया।

अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार जिले में वायु प्रदूषण फैलाने के लिए कुल 11 लाख, पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इस बीच, अधिकारियों ने कहा कि सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ‘एंटी-स्मॉग गन’ भी लगाई गई हैं।

यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी ने आगाह किया कि जिले में प्रदूषण रोधी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Industrial unit fined Rs 10 lakh for spreading pollution in Muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे