लाइव न्यूज़ :

इंदौर होटल हादसा: मरने वालों की संख्या हुई 10, सीएम शिवराज ने दो लाख मुआवजे का किया ऐलान

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 1, 2018 13:34 IST

इंदौर स्थित होटल-लॉज की इमारत भरभरा कर गिर गयी। हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी ने इमारत के ढहने की मजिस्ट्रेट जाँच का आदेश दिया है।

Open in App

इंदौर, 01 अप्रैल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन मंजिला होटल ढहने से मरे 10 लोगों के परिजनों को दो-दो लाख क्षतिपूर्ति देने की घोषणा की हैं। सीएम शिवराज ने घायलों को 50हजार रुपये देने का ऐलान किया है। मरने वालों में दो महिलाएं भी हैं। 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी ने इमारत के ढहने की मजिस्ट्रेट जाँच का आदेश दिया है।

छोटी ग्वालटोली पुलिस थाने के प्रभारी संजू कामले ने आज "पीटीआई-भाषा" को बताया ​कि घनी बसाहट वाले सरवटे बस स्टैंड इलाके में एमएस होटल कल रात भरभराकर ढह गई। मलबा हटाकर अब तक 12 लोगों को शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय पहुंचाया गया है। इनमें शामिल दो महिलाओं समेत 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो अन्य लोगों का इलाज जारी है।

कामले ने बताया कि होटल की करीब 60 साल पुरानी इमारत संकरे क्षेत्रफल में बनी थी और इसमें लॉज भी चलाया जा रहा था। भवन की हालत जर्जर थी। चश्मदीदों का दावा है कि कल रात एक कार के होटल के पिलर से टकराने के बाद इसकी इमारत जोरदार आवाज के साथ देखते ही देखते गिर गयी और इसमें मौजूद लोग मलबे में दब गये। थाना प्रभारी ने बताया कि कार की टक्कर वाले पहलू पर भी जांच की जा रही है और हादसे का कारण पता लगाया जा रहा है। पूरी सावधानी के साथ देखा जा रहा है कि कहीं मलबे में और लोग तो नहीं दबे हैं।

इस बीच, हादसे में मारे गये चार लोगों की पहचान राकेश राठौर (26), राजू सेन (40), आनंद पोरवाल 27 और हरीश सोनी (65) के रूप में हुई है। दो महिलाओं समेत छह अन्य मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होटल के साथ चलाये जा रहे लॉज के रजिस्टर में करीब 40 मेहमानों के नाम दर्ज पाये गये हैं, जबकि इसमें सात-आठ कर्मचारी काम करते थे। हालांकि, फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि हादसे के वक्त कितने लोग होटल में मौजूद थे।

जिलाधिकारी निशांत वरवड़े ने कहा कि फिलहाल पता नहीं चल सका है ​कि भयावह हादसा किन हालात में हुआ। मामले की विस्तृत जांच करायी जायेगी। तमाशबीनों की भीड़ के कारण कल रात राहत और बचाव कार्य में अधिकारियों को बाधा आई। नतीजतन हल्का बल प्रयोग कर तमाशबीनों को मौके से खदेड़ा गया।

टॅग्स :इंदौरमध्य प्रदेशशिवराज सिंह चौहानभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतसरदार सरोवर विस्थापितों की जमीन पर हाईकोर्ट की सख्ती, रजिस्ट्री के आदेश से सरकार पर 500 करोड़ से ज्यादा का बोझ

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

भारतमाताजी के अंतिम क्षणों में भी लोकतंत्र को चुना नीलू ने, अद्भुत उदाहरण पेश किया

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत