इंदौर: सरकारी अस्पताल के बिस्तर के बदले घूस मांगने का आरोप, वायरल ऑडियो की जांच होगी

By भाषा | Updated: April 19, 2021 21:12 IST2021-04-19T21:12:17+5:302021-04-19T21:12:17+5:30

Indore: Allegations of bribe in lieu of government hospital bed, viral audio will be investigated | इंदौर: सरकारी अस्पताल के बिस्तर के बदले घूस मांगने का आरोप, वायरल ऑडियो की जांच होगी

इंदौर: सरकारी अस्पताल के बिस्तर के बदले घूस मांगने का आरोप, वायरल ऑडियो की जांच होगी

इंदौर (मप्र), 19 अप्रैल कोविड-19 के एक मरीज को यहां शासकीय सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बिस्तर दिलाने के बदले 60,000 रुपये की कथित घूस मांगे जाने से जुड़ी बातचीत की ऑडियो क्लिप सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को जांच के लिए मामला सौंप दिया है।

वायरल ऑडियो क्लिप में एक संदिग्ध दलाल महामारी के मरीज के परिजन से कहता सुनाई पड़ रहा है कि वह इस संक्रमित को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 60,000 रुपये में बिस्तर दिलवा देगा। हालांकि, फोन पर बात कर रहे दोनों व्यक्तियों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अधीन है।

महामारी की दूसरी लहर के घातक प्रकोप के कारण शहर के अन्य अस्पतालों की तरह इस सरकारी चिकित्सालय में भी मरीजों को एक बिस्तर हासिल करने में खासी मुश्किल हो रही है।

महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन संजय दीक्षित ने "पीटीआई-भाषा" को बताया, "हमने सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप का संज्ञान लेते हुए पुलिस को पत्र लिखकर कहा है कि वह इस मामले की जांच करे।"

उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से पुलिस को वे सभी ऑडियो क्लिप भी सौंप दी गई हैं जो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

गौरतलब है कि इंदौर, प्रदेश में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित जिला है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 91,015 मरीज मिले हैं।इनमें से 1,054 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indore: Allegations of bribe in lieu of government hospital bed, viral audio will be investigated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे