यूपी निकाय चुनाव 2023: मतदान से ठीक 48 घंटे पहले सील कर दी जाएगी भारत-नेपाल सीमा, केवल आपातकालीन सेवाओं को मिलेगी इजाजत

By भाषा | Published: May 2, 2023 07:51 AM2023-05-02T07:51:18+5:302023-05-02T08:02:17+5:30

जानकारी के अनुसार, यूपी के महराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी जिले में चार मई को नगर निकाय चुनावों के तहत मतदान होगा जबकि सिद्धार्थनगर और पीलीभीत में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होने वाला है।

Indo-Nepal border will be sealed just 48 hours before polling UP civic elections 2023 | यूपी निकाय चुनाव 2023: मतदान से ठीक 48 घंटे पहले सील कर दी जाएगी भारत-नेपाल सीमा, केवल आपातकालीन सेवाओं को मिलेगी इजाजत

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsयूपी निकाय चुनाव 2023 के मद्देनजर मतदान से पहले ये फैसला लिया गया है। ऐसे में मतदान से ठीक 48 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाओं की आवाजाही की ही इजाजत दी जाएगी।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर नेपाल से सटी भारत की सीमा मतदान से 48 घंटे पहले यानी मंगलवार को सील कर दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्‍द्र कुमार ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि नेपाल से सटी भारत की सरहद पर आवाजाही के सभी रास्ते दो मई की शाम को बंद कर दिये जाएंगे, जो चार मई की शाम तक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सिर्फ आपात स्थिति में ही वाहनों को सीमा पार करने की इजाजत दी जाएगी। 

भारत और नेपाल की अधिकारियों की बैठक में हुआ है यह फैसला

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को सीमा सील करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव के लिए मतदान से 48 घंटे पहले सीमा सील करने का फैसला हाल में भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठक में लिया गया था। कुमार ने बताया कि इस वक्त अर्द्धसैनिक बल, पुलिस और विभिन्न खुफिया एजेंसी भारत-नेपाल सीमा पर हो रही हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही हैं। 

केवल आपातकालीन सेवाओं को ही मिलेगी अनुमति

इस बीच, बहराइच के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत (सशस्त्र सीमा बल के साथ हुई बैठक में) यह निर्णय लिया गया है कि चार मई, 2023 को होने वाले मतदान से 48 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान एंबुलेंस समेत आपातकालीन सेवाओं को व्यापक जांच के बाद आवाजाही की अनुमति दी जाएगी। 

इन जिलों में होने वाले है निकाय चुनाव

बता दें कि महराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी जिले में चार मई को नगर निकाय चुनावों के तहत मतदान होगा जबकि सिद्धार्थनगर और पीलीभीत में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा। राज्य के सात जिले महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत की 500 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सीमा नेपाल से लगी हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संबंधित सभी जिलों की सीमा मतदान से 48 घंटे पहले सील कर दी जाएगी। 

Web Title: Indo-Nepal border will be sealed just 48 hours before polling UP civic elections 2023

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे