राष्ट्र निर्माण में इंदिरा के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा: नायडू

By भाषा | Updated: November 19, 2020 15:08 IST2020-11-19T15:08:52+5:302020-11-19T15:08:52+5:30

Indira's contribution to nation building will always be remembered: Naidu | राष्ट्र निर्माण में इंदिरा के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा: नायडू

राष्ट्र निर्माण में इंदिरा के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा: नायडू

नयी दिल्ली, 19 नवंबर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर बृहस्पतिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर उनकी पुण्य स्मृति को सादर नमन करता हूं।’’

नायडू ने यह भी कहा कि राष्ट्र निर्माण में इंदिरा गांधी के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को प्रयागराज में हुआ था। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। इसके बाद 1980 में वह दोबारा देश की प्रधानमंत्री बनीं। 31 अक्टूबर, 1984 को उनके अंगरक्षकों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indira's contribution to nation building will always be remembered: Naidu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे