दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान के इंजन में लगी आग, चिंगारी निकलते वीडियो आया सामने, मची अफरा-तफरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 29, 2022 08:01 AM2022-10-29T08:01:23+5:302022-10-29T08:06:03+5:30

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले विमान 6ई2131 को उड़ान से पूर्व एक इंजन में चिंगारी का अनुभव हुआ।

Indigo aircraft engine fire at Delhi airport spark emanating video surfaced | दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान के इंजन में लगी आग, चिंगारी निकलते वीडियो आया सामने, मची अफरा-तफरी

दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान के इंजन में लगी आग, चिंगारी निकलते वीडियो आया सामने, मची अफरा-तफरी

Highlightsट्विटर पर हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें विमान में से चिंगारी निकलते देखा जा सकता है।दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाला ए320 विमान, बाद में पार्किंग स्थल पर लौट आया।

नयी दिल्लीः दिल्ली से शुक्रवार को बेंगलुरू के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहे इंडिगो के एक विमान के एक इंजन में आग लग गई। इस कारण से दिल्ली हवाई अड्डे पर आपातकाल स्थिति घोषित कर दी गई थी जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों ने बताया कि बेंगलुरु जाने वाला ए320 विमान, बाद में पार्किंग स्थल पर लौट आया और उसमें सवार 180 लोगों को सुरक्षित उतार लिया गया।

ट्विटर पर एक वीडियो में हवाई अड्डे पर उड़ान भरने की तैयारी कर रहे विमान के एक इंजन से चिंगारी उड़ती दिखाई दे रही है। उक्त घटना रात करीब 10 बजे की है। इंडिगो ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले विमान 6ई2131 को उड़ान से पूर्व एक इंजन में चिंगारी का अनुभव हुआ।

बयान में कहा गया, ''उड़ान को रोक दिया गया । सभी यात्रियों को एक वैकल्पिक विमान में बिठाया जा रहा है।'' विमान में 177 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे। उन्होंने बताया कि बाद में यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।

Web Title: Indigo aircraft engine fire at Delhi airport spark emanating video surfaced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे