Coronavirus Update: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों के संख्या पहुंची 9352, अब तक 324 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान

By सुमित राय | Published: April 13, 2020 06:05 PM2020-04-13T18:05:12+5:302020-04-13T18:27:28+5:30

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़तकर 9352 पहुंग गई है, जबकि इससे अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है।

India's total number of Coronavirus positive cases rise to 9352 including 324 deaths and 979 cured, says Ministry of Health and Family Welfa | Coronavirus Update: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों के संख्या पहुंची 9352, अब तक 324 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान

भारत में कोरोना की चपेट में 9352 लोग आ चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं और राज्य में 1985 लोग चपेट में आ चुके हैं।महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित लोग दिल्ली (1176) और तमिलनाडु (1075) हैं।

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तक देश में 9352 को इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक 324 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 979 लोग ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को आंकड़े जारी कर बताया, "अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9352 पहुंच गई है, जिसमें से 8084 एक्टिव केस हैं। 324 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 979 लोग ठीक हो चुके हैं और एक मरीज माइग्रेट हो चुका है।"

महाराष्ट्र में आए हैं सबसे ज्यादा मामले

कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और राज्य में अब तक 1985 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण 149 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 217 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं।

दिल्ली-तमिलनाडु में भी 1000 से ज्यादा मामले

दिल्ली और तमिलनाडु में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है। दिल्ली में अब तक 1176 लोग संक्रमित हैं और 24 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि तमिलनाडु में इस महामारी ने 1075 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है और 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: India's total number of Coronavirus positive cases rise to 9352 including 324 deaths and 979 cured, says Ministry of Health and Family Welfa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे