दुनिया में डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नेतृत्व कर रहे हैं भारतीय : असम के राज्यपाल
By भाषा | Updated: October 18, 2021 18:41 IST2021-10-18T18:41:45+5:302021-10-18T18:41:45+5:30

दुनिया में डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नेतृत्व कर रहे हैं भारतीय : असम के राज्यपाल
गुवाहाटी, 18 अक्टूबर असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने सोमवार को कहा कि भारतीय दुनियाभर में डिजिटल प्रौद्योगिकी के विकास की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों से इस क्षेत्र के विकास में योगदान की अपील की।
असम डॉन बॉस्को विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने छात्रों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि देश इस क्षेत्र में अपने नेतृत्व की स्थिति को बरकरार रख सके। राज्यपाल ने कहा, ‘‘डिजिटल प्रौद्योगिकी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता में भारतीय दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे देश में हैं या कहीं और सेवा कर रहे हैं। हमारी प्रतिभा डिजिटल प्रौद्योगिकी की दुनिया पर राज करती है।’’
दीक्षांत समारोह में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, बुनियादी विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन और मानविकी सहित विभिन्न क्षेत्रों के कम से कम 470 छात्रों को स्नातक और 648 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान की गई। विश्वविद्यालय के एक बयान में कहा गया है कि दीक्षांत समारोह के दौरान 27 छात्रों को डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की गई और पांच को पीजी डिप्लोमा प्रदान किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति फादर जैनुअरियस संगमा ने छात्रों से व्यक्तिगत ईमानदारी और योग्यता बनाए रखने के लिए कहा क्योंकि वे अपने करियर और व्यक्तिगत जीवन का निर्माण शुरू करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।